Move to Jagran APP

ऑनर किलिंग: पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या

पिता की रजामंदी के बगैर शादी करने की सजा पुत्री को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। संभल में ऑनर किलिंग का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। 22 वर्षीय बेटी की उसी के पिता रामचंद्र ने गोली मारकर हत्या कर दी।

By Edited By: Updated: Mon, 18 Aug 2014 11:44 AM (IST)
Hero Image

संभल। पिता की रजामंदी के बगैर शादी करने की सजा पुत्री को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। संभल में ऑनर किलिंग का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। 22 वर्षीय बेटी की उसी के पिता रामचंद्र ने गोली मारकर हत्या कर दी।

यह घटना नरौली शहर की है। पुलिस अधिकारी कुंज बिहारी ने बताया कि रामचंद्र अपनी बेटी के शादी से नाखुश था। वह उसकी शादी अन्य युवक से करना चाहता था। इसकी वजह से बीती शाम रामचंद्र ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। कुंज बिहारी के अनुसार पहली नजर में यह मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा के प्रति यौन आकर्षण बना सुनील जोशी की हत्या का कारण: एनआइए

पढ़ें: 'लाइव सेक्स' देखने के लिए पति से करवाया सहेली का रेप