अब ट्रेन में परोसा जाएगा घर का बना खाना, सेल्फ हेल्प समूह करेंगी आपूर्ति
ट्रेन में सफर के दौरान अब घर में बने व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा। सेल्फ हेल्प समूहों द्वारा खाने की आपूर्ति की जाएगी। रेलवे ने बताया है कि महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में स्थानीय व्यंजन की आपूर्ति करने की पायलट परियोजना शुरू की गई है।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Wed, 13 Apr 2016 11:33 PM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र : ट्रेन में सफर के दौरान अब घर में बने व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा। सेल्फ हेल्प समूहों द्वारा खाने की आपूर्ति की जाएगी। रेलवे ने बताया है कि महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में स्थानीय व्यंजन की आपूर्ति करने की पायलट परियोजना शुरू की गई है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने कहा, 'कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक (नाबार्ड) के साथ साझीदारी की है। इसके तहत किसानों के स्वयं सहायता समूह रेल यात्रियों को स्थानीय खाना मुहैया कराएंगे। समझौते के अनुसार, कोंकण क्षेत्र के दो स्टेशन कुडाल और सावंतवाड़ी को पायलट परियोजना के लिए चिन्हित किया गया है। अपनी यात्रा के दौरान यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से खाने का आर्डर दे सकते हैं। मनोचा ने कहा कि इसी तरह की पहल केरल में भी लांच की गई है। देश भर में इस तरह की योजना शुरू की जाएगी।ये भी पढ़ें- लातूर जल संकट: केजरीवाल सरकार को है पीएम मोदी के जवाब का इंतजार
यह पायलट परियोजना 2016-17 के रेलवे बजट का हिस्सा है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने यात्रियों को घर के जैसा खाना परोसने का विकल्प देने की संभावना तलाशने की घोषणा की थी। रेलवे ने ई-कैटरिंग शुरू की है। यात्रियों के पास भोजन आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों या पैंट्री कारों पर निर्भर रहने की जगह इसी सेवा से खाने का आर्डर देने का विकल्प है।