हरियाणा में हिंसक हुआ गुरुद्वारा आंदोलन
एसजीपीसी के अधीन हरियाणा के गुरुद्वारों की सेवा अपने हाथ में लेने का हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का आंदोलन बुधवार को हिंसक हो गया। कैथल के गुहला चीका व यमुनानगर के गुरुद्वारों पर तो कमेटी ने शांतिपूर्ण ढंग से कब्जा ले लिया, लेकिन कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा छठी पातशाही पर कब्जे की कोशिश में पुलिस से ¨हसक झड़प हो गई। दोनों तरफ से हुए पथराव में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
जागरण न्यूज नेटवर्क, पानीपत। एसजीपीसी के अधीन हरियाणा के गुरुद्वारों की सेवा अपने हाथ में लेने का हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का आंदोलन बुधवार को हिंसक हो गया। कैथल के गुहला चीका व यमुनानगर के गुरुद्वारों पर तो कमेटी ने शांतिपूर्ण ढंग से कब्जा ले लिया, लेकिन कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा छठी पातशाही पर कब्जे की कोशिश में पुलिस से ¨हसक झड़प हो गई। दोनों तरफ से हुए पथराव में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। देर शाम तक स्थिति पर काबू पा लिया गया था।
कुरुक्षेत्र में कई दिनों से गुरुद्वारा छठी पातशाही में कब्जे के लिए बैठी सिख संगत बुधवार को उस समय जोश से भर गई गुहला-चीका गुरुद्वारे में नियंत्रण की खबर मिली। छठी पातशाही पर कब्जे के लिए बड़ी संख्या में एचएसजीपीसी समर्थक पुलिस के बेरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे। उनका कहना था कि गुरुद्वारे में मत्था टेककर ही वापस लौटेंगे। हालात हाथ से निकलते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस बीच, गुरुद्वारे के अंदर जमा एसजीपीसी समर्थकों ने पत्थरबाजी कर दी। इसके बाद तो एचएसजीपीसी समर्थकों ने भी पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस कार्रवाई में दर्जनों एचएसजीपीसी समर्थक और मीडिया कर्मी घायल हो गए, जबकि एचएसजीपीसी समर्थकों की ओर से हुई पत्थरबाजी में 20 पुलिस कर्मी घायल हो गए। गुस्साए पुलिस कर्मियों ने वहां खड़ी दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।