लिंग परीक्षण से इन्कार किया तो पत्नी पर फेंका तेजाब
लखनऊ [जागरण संवाददाता]। तमाम बदलाव के बावजूद आज भी रुढि़वादी बेटियों को नफरत की नजर से देखते हैं। ऐसे ही पांच बेटियों के पिता ने बेटे की चाहत में पत्नी के साथ हैवानियत बरती। गर्भवती पत्नी के लिंग परीक्षण कराने से इन्कार पर उसने महिला के निजी अंग पर तेजाब डाल दिया। गंभीर घायल महिला को उसके घर वालों ने कानपुर
लखनऊ [जागरण संवाददाता]। तमाम बदलाव के बावजूद आज भी रुढि़वादी बेटियों को नफरत की नजर से देखते हैं। ऐसे ही पांच बेटियों के पिता ने बेटे की चाहत में पत्नी के साथ हैवानियत बरती। गर्भवती पत्नी के लिंग परीक्षण कराने से इन्कार पर उसने महिला के निजी अंग पर तेजाब डाल दिया। गंभीर घायल महिला को उसके घर वालों ने कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। एक समाज सेविका के हस्तक्षेप पर बाजारखाला पुलिस ने सोमवार को आरोपी पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला के बयान दर्ज करने के लिए यहां से विवेचक कानपुर गए हैं।
कैंट, कानपुर नगर निवासी मु.यासीन की बेटी (35) की शादी 1988 में विक्टोरियागंज सुन्नी इंटर कॉलेज के पीछे, बाजारखाला निवासी मु.नसीम के साथ हुई थी। नसीम के पांच बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी की उम्र 12 तथा सबसे छोटी बेटी की उम्र करीब चार साल है। बताया गया कि नसीम की पत्नी करीब तीन माह की गर्भवती है। बेटे की चाहत में नसीम लगातार पत्नी पर लिंग परीक्षण कराने का दबाव बना रहा था। उसने फिर बेटी होने पर पत्नी को जान से मार देने की धमकी भी दी। नसीम पत्नी के गर्भ में बेटी होने पर गर्भपात कराने का दबाव बना रहा था, लेकिन महिला ने लिंग परीक्षण कराने से इन्कार कर दिया।