पहले भारतीय हूं फिर राजस्थानी : चीफ जस्टिस
अंतरराज्यीय जल विवाद मामले की सोमवार को सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे की एक टिप्पणी से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा बेहद आहत दिखे। साल्वे ने सलाह दी थी कि मामला चूंकि राजस्थान का अन्य राज्यों के साथ पानी के बंटवारे को लेकर विवाद से जुड़ा है इस लिए लोढ़ा खुद को इस केस की सुनवाई से अलग कर लें। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा, 'मैं भारत में पैदा हुआ हूं। लिहाजा पहले मैं एक भारतीय हूं बाद में राजस्थानी।' साल्वे के कथन पर अफसोस जताते हुए उनका कहना था, 'खासतौर से एक ऐसे वरिष्ठ अधिवक्ता के मुंह से ऐसी बात सुनते हुए मुझे दुख हो रहा है, जिसके पास व्यापक कानूनी अनुभव है।
नई दिल्ली। अंतरराज्यीय जल विवाद मामले की सोमवार को सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे की एक टिप्पणी से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा बेहद आहत दिखे।
साल्वे ने सलाह दी थी कि मामला चूंकि राजस्थान का अन्य राज्यों के साथ पानी के बंटवारे को लेकर विवाद से जुड़ा है इस लिए लोढ़ा खुद को इस केस की सुनवाई से अलग कर लें। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा, 'मैं भारत में पैदा हुआ हूं। लिहाजा पहले मैं एक भारतीय हूं बाद में राजस्थानी।' साल्वे के कथन पर अफसोस जताते हुए उनका कहना था, 'खासतौर से एक ऐसे वरिष्ठ अधिवक्ता के मुंह से ऐसी बात सुनते हुए मुझे दुख हो रहा है, जिसके पास व्यापक कानूनी अनुभव है।'