कीर्ति के समर्थन में उतरे स्वामी, बोले- ईमानदार सांसद हैं, निलंबन सही नहीं
डीडीसीए में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कीर्ति आजाद के निलंबन को गलत करार दिया है। उन्होंने कीर्ति को एक ईमानदार सांसद बताया है। वहीं कीर्ति ने अपनी जंग जारी रखने की बात कही है।
नई दिल्ली। डीडीसीए में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अब भाजपा के सांसद सुब्रमण्यन स्वामी सांसद कीर्ति आजाद के पक्ष में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने आजाद के निलंबन को गलत बताते हुए कहा कि पार्टी से किसी भी ईमानदार सांसद को निलंबित करना उनकी निगाह में सही नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अब भी पार्टी के सदस्य है और वह उन्हें पार्टी में बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। स्वामी का कहना था कि उन्होंने पार्टी द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजे जाने पर अपना जवाब तैयार कर लिया है।
वहीं कीर्ति आजाद का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के चलते ही उन्हें पार्टी से सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी आवाज उठाते रहेंगे और बीसीसीआई में फैले भ्रष्टाचार को भी जल्द उजागर करेंगे।
गौरतलब है कि डीडीसीए के मुद्दे पर कीर्ति आजाद द्वारा वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम उछालने पर उन्हें भाजपा से कल निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले जेटली ने इसी मुद्दे पर आप के कई नेताओं पर मानहानि का मामला भी दर्ज कराया था। आजाद ने जेटली पर सीधा आरोप लगाया है कि उनके अध्यक्ष रहते हुए डीडीसीए में भ्रष्टाचार हुआ था। इस संबंध में उन्होंने एक स्टिंग भी जारी किया है।
पढ़ें: भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की मिली सजा: कीर्ति आजाद
भाजपा से सस्पेंड होने पर बोले कीर्ति, मैंने नहीं कहा कि जेटली चोर हैं