ओबामा के साथ मिशेल, मोदी के साथ मैं नहीं: जसोदाबेन
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ भारत पहुंचे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने एयरपोर्ट गए। ओबामा को अपनी पत्नी मिशेल का हाथ पक़़डे स्पेशल विमान की सीढ़ी से उतरते देखना नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन को अंदर से झकझोर गया। वह
अहमदाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ भारत पहुंचे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने एयरपोर्ट गए। ओबामा को अपनी पत्नी मिशेल का हाथ पक़़डे स्पेशल विमान की सीढ़ी से उतरते देखना नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन को अंदर से झकझोर गया। वह टीवी पर इस दृश्य को नहीं देखना चाहती थीं लेकिन खुद को रोक पाने में असमर्थ रहीं। उनके मन में यह बात चलती रही कि वह अपने पति मोदी के साथ क्यों नहीं हैं? उन्हें पीएम की पत्नी होने का हक क्यों नहीं मिल रहा?
उत्तरी गुजरात के अपने गांव ब्रह्मवा़़डी में जसोदाबेन ने बीबीसी से कहा, 'मुझे पता है कि जब ओबामा का स्वागत हो रहा था तब मुझे भी दिल्ली में होना चाहिए था, लेकिन साहेब ऐसा नहीं चाहते। इससे मुझे कोई फर्क नहीं प़़डता।' जसोदाबेन ने कहा, 'अगर वह मुझे आज बुलाएंगे तो मैं कल पहुंच जाऊंगी। मैं बिना बुलाए कभी नहीं जाऊंगी। उन्हें मुझे बुलाना होगा। मेरा आत्मसम्मान है जिससे मैं पीछे नहीं हटूंगी। हम दोनों के बीच हैसियत की कोई बात नहीं है, हम दोनों इंसान हैं।'