राजनीति से दूर ही रहेंगे आमिर खान
अभिनेता आमिर खान की राजनीति में कोई रुचि नहीं है और वह इससे दूर रहना चाहते हैं। आमिर के मुताबिक वह किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते और न ही किसी पार्टी के साथ तालमेल रखना चाहते है।
By Edited By: Updated: Thu, 27 Feb 2014 01:04 AM (IST)
मुंबई। अभिनेता आमिर खान की राजनीति में कोई रुचि नहीं है और वह इससे दूर रहना चाहते हैं। आमिर के मुताबिक वह किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते और न ही किसी पार्टी के साथ तालमेल रखना चाहते है।
आमिर इन दिनों अपने टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के दूसरे संस्करण को लेकर व्यस्त चल रहे हैं, जो 2 मार्च से प्रसारित होने वाला है। बुधवार को यहां आमिर ने कहा, 'मैं राजनीति से दूर रहना चाहता हूं। मेरे लिए मुद्दे महत्वपूर्ण हैं। मैं विचार का समर्थन करता हूं न कि किसी पार्टी का। पार्टी कोई भी हो, मैं मुद्दे का समर्थन करना चाहता हूं।' आमिर ने अपनी जान को खतरा बताने वाली रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया है। 'दास्तान-ए-मोहब्बत' को आमिर का सलाम ऐसी खबर थी कि उन्होंने सत्यमेव जयते के दूसरे संस्करण के दौरान बुलेट प्रूफ कार मंगवाई है। इस बार आमिर अपने शो में आगामी लोकसभा चुनाव और शासन पर आधारित मुद्दों को उठाते दिखेंगे। शो के पहले संस्करण में उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या और दहेज उत्पीड़न जैसी सामाजिक कुरीतियों को जोरशोर से उठाया था।