राहुल को पीएम बनाने के लिए वोट दूंगा: आरपीएन सिंह
रामपुर [जागरण संवाददाता]। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह का कहना है कि वह कांग्रेस पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट देंगे। रविवार को रामपुर में मौजूद सिंह ने यह बात कांग्रेस का अगला पीएम कौन? के जवाब में कही।
By Edited By: Updated: Sun, 31 Mar 2013 09:00 PM (IST)
रामपुर [जागरण संवाददाता]। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह का कहना है कि वह कांग्रेस पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट देंगे। रविवार को रामपुर में मौजूद सिंह ने यह बात कांग्रेस का अगला पीएम कौन? के जवाब में कही।
पूर्व सांसद नूरबानो के आवास नूरमहल में मीडिया से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नाम का निर्णय पार्लियामेंट्री बोर्ड करता है लेकिन निजी राय के तौर पर वह राहुल गांधी के पक्षधर हैं। केंद्रीय मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा के तीखे बोल पर सीधी टिप्पणी से बचते हुए आरपीएन सिंह ने कहा कि राजनीति में सियासी आरोप-प्रत्यारोप की बात होनी चाहिए। व्यक्तिगत आरोप लगाना ठीक नहीं है। बेनीप्रसाद वर्मा की ओर से संसदीय चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटों के दावे पर भी उन्होंने सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी। कहा कि कांग्रेस पहले से ज्यादा सीटें लाएगी और फिर केंद्र में सरकार बनाएगी। आतंकवाद नियंत्रण की कोशिशों में केंद्र सरकार की सराहना करते हुए श्री सिंह ने दावा किया कि नए कानून व सरकार की कोशिशों से तीन साल में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है। आतंकवाद के नाम पर निर्दोष जेल न जाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए भी केंद्र सरकार कोशिश में लगी है। यदि कोई निर्दोष फंसता है तो उसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी। इससे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पहले सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ग्रुप सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था, जिसकी सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे। जवानों के परिवारों को क्या बेहतर सुविधाएं दी जा सकती हैं, इस पर भी विचार किया जाएगा।
सपा द्वारा कांग्रेस पर सीबीआइ को इस्तेमाल किए जाने के लगाए गए आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि सीबीआइ निष्पक्ष जांच एजेंसी हैं। कई मामलों में कांग्रेस को भी सीबीआइ की जांच घाटे का सौदा साबित हुई है। उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताई। फिल्म अभिनेता संजय दत्त की सजा को माफ किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी बहन प्रिया दत्त हमारे साथ सांसद हैं। दुर्भाग्य से वह इस मामले में फंसे हैं, लेकिन कानून सबके लिए बराबर है।
दुराचार की बढ़ती घटनाओं से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे सिर्फ कानून से नहीं रोका जा सकता। इस तरह के मामलों में 96 फीसदी केस में आरोपी के पीड़िता से पूर्व परिचय की बात सामने आई है। लिहाजा इन्हें रोकने के लिए कानून से ज्यादा मानसिकता बदलने की जरूरत है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर