Move to Jagran APP

भगवान के लिए छोड़ने जा रही IAS की नौकरी, जानिए कौन है यह महिला

महिला ने नौकरी छोड़ने की पूरी तैयार कर ली है। आईएस बनने के बाद उनकी कामना है कि वे महामंडलेश्वर बनें।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2016 10:49 PM (IST)

नई दिल्ली। जुझारू तैयारी और कठिन परिश्रम के बाद मिलने भी ना मिल पाने वाली आईएस रैंक की नौकरी एक महिला भगवान के लिए छोड़ने जा रही है। महिला ने नौकरी छोड़ने की पूरी तैयार कर ली है। आईएस बनने के बाद उनकी कामना है कि वे महामंडलेश्वर बनें।

हम बात कर रहे हैं आईएस अधिकारी शशि कर्णावत की। मध्यप्रदेश सरकार में आईएस अधिकारी शशि कर्णावत नौकरी छोड़ने का पूरा विचार बना ली हैं। बताते चलें कि इससे पहले उज्जैन में हुए सिंहस्थ कुंभ के में शशि कर्णावत ने 34 दिन तक व्यास गद्दी पर बैठकर पंडाल में दिन गुजारे थे।

एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि ''मैं पति और बच्चों की हामी मिलने के बाद महामंडलेश्वर बनने जा रही हूं। जनवरी में मैं अंखिरी फैसला ले लूंगी मुझे क्या करना चाहिए।''

सस्पेंड चल रहीं हैं शशि कर्णावत

आईएस शशि कर्णावत निलंबित चल रही हैं। 27 सितंबर 2013 को मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। तब वे यूथ एंड स्पोर्ट वेलफेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी सेक्रेटरी थीं। कर्णावत को जिला पंचायत में वर्ष 1999-2000 में हुए प्रिंटिंग घोटाले में दोषी पाया गया था। केस की सुनवाई करते हुए मंडला की विशेष अदालत ने 27 सितंबर 2013 को दोषी करार दे दिया था। शशि को दोषी मानते हुए कोर्ट ने उन्हें ने 5 साल की जेल और 50 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। सजा होने के बाद कर्णावत को जेल भी जाना पड़ा था। बाद में जमानत पर वे जेल बाहर आईं थीं। कर्णावत पर विभागीय जांच अब भी जारी है। बता दें कि शशि कर्णावत प्रदेश सरकार के खिलाफ धरने पर बैठीं थी उन्होंने कहा था कि वे 15 साल से संघर्ष कर रहीं हैं। उनके खिलाफ झूठे दस्तावेज तैयार कर उन्हें जेल भिजवाया गया था। उन्होंने कहा था कि ''अब मामला हाईकोर्ट में है। अंतिम दम कर लड़ती रहूंगी, सरकार के आगे झुकूंगी नहीं।''

बताते चलें कि 33 साल से भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्यरत शशि कर्णावत दो साल से निलंबित चल रही हैं। वे मूलरूप से मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी की रहने वाली हैं। 1999 बैच के मप्र कैडर में उन्होंने नौकरी शुरू की थी।

एक साल के मासूम को मिली दर्दनाक मौत, तस्वीर ने सभी को रुलाया

16 की किशोरी से 33 लोगों ने 36 घंटे किया था दुष्कर्म, शहर छोड़ने की तैयारी में पीड़िता