Move to Jagran APP

कांग्रेस घोषणा पत्र की महत्वपूर्ण बातें

नई दिल्ली। पिछले दस साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस की हालत 2014 लोकसभा चुनाव में काफी खराब है। हार की आशंका को देखते हुए पार्टी के कई नेता चुनाव लड़ने तक तैयार नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपनी घोषणा पत्र के जरिए आखरी पाशा फेंका है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र के माध्यम से निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को अपनी

By Edited By: Updated: Wed, 26 Mar 2014 04:12 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। पिछले दस साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस की हालत 2014 लोकसभा चुनाव में काफी खराब है। हार की आशंका को देखते हुए पार्टी के कई नेता चुनाव लड़ने तक तैयार नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को घोषणा पत्र के जरिए आखरी पाशा फेंका है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र के माध्यम से निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है। अब देखना यह है कि कांग्रेस की घोषणाओं से लोग कितने आकर्षित होते हैं और पार्टी को सबसे बुरी संभावित हार से बचा पाते या नहीं?

घोषणा पत्र की मुख्य बातें:

- कम आय वाले लोगों के लिए आर्थिक सुरक्षा का प्रावधान

- राइट टू हेल्थ, राइट टू होम, राइट टू सोशल सेक्यूरिटी

- वृद्ध और विकलांगों के लिए फिक्स पेंशन योजना का प्रावधान

- उच्च विकास दर को वापस लाना

- अगले तीन साल में आठ फीसद विकास दर

-भ्रष्टाचार निरोधी विधेयक सबसे बड़ी प्राथमिकता

- एससी, एसटी और ओबीसी के लिए रोजगार बढ़ाना

-जरूरतमंदों को ही दी जाएगी सब्सिडी

-10 लाख आबादी वाले शहरों में हाईस्पीड ट्रेन

-भूमिहीनों को घर दिया जाएगा

- ब्लैकमनी को रोकने के लिए विशेष अधिकारी की नियुक्ति

- अगले पांच साल में सभी भारतीयों को बैंक एकाउंट की सुविधा

- मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र में दस फीसद विकास का वादा

पढ़ें: कांग्रेस का घोषणा पत्र: सभी को घर, सभी को पेंशन