कावेरी जल विवाद की सुनवाई से अलग हुए SC के न्यायाधीश
कावेरी जल विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम के एक न्यायधीश ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है।
By kishor joshiEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2016 01:16 AM (IST)
नई दिल्ली (पीटीआई)। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस जे चेलमेश्वर ने कावेरी जल विवाद ट्रिब्यूनल आवार्ड लागू करने से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। इस मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल ने कई याचिकाएं दायर कर रखी हैं।
कावेरी जल विवाद की सुनवाई कर रही पीठ के अध्यक्ष चेलमेश्वर ने कहा, 'इन मामलों की सुनवाई करने वाली पीठ में मैं शामिल नहीं रहूंगा।' इस पीठ में जस्टिस शिव कीर्ति सिंह और जस्टिस एएम सप्रे भी शामिल हैं।पढ़ें- चीन से नाराज वियतनाम, इंडोनेशिया और जापान पेश कर सकते हैं कानूनी दावा चेलमेश्वर ने किसी अन्य पीठ में सुनवाई कराने का आग्रह करते हुए यह मामला मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर के पास भेज दिया है। मामला मुख्य न्यायाधीश के हवाले करने के बाद पीठ ने दो सप्ताह के लिए सुनवाई स्थगित कर दी।