केदारनाथ में परंपराएं ही सर्वोपरि: महाराजा टिहरी
गोपेश्वर, जागरण संवाददाता। केदारनाथ में पूजा को लेकर रावल भीमाशंकर लिंग और शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के बीच जारी विवाद में हस्तक्षेप करते हुए टिहरी महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कहा है कि पूजा को लेकर केदारनाथ में परंपराएं ही सर्वोपरि हैं। परंपराओं का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए। महाराजा टिहरी ने साफ किया कि वे स्वयं केदारनाथ जाकर स्थानीय लोगों व पुजारियों से बात करेंगे।
गोपेश्वर, जागरण संवाददाता। केदारनाथ में पूजा को लेकर रावल भीमाशंकर लिंग और शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के बीच जारी विवाद में हस्तक्षेप करते हुए टिहरी महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कहा है कि पूजा को लेकर केदारनाथ में परंपराएं ही सर्वोपरि हैं। परंपराओं का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए। महाराजा टिहरी ने साफ किया कि वे स्वयं केदारनाथ जाकर स्थानीय लोगों व पुजारियों से बात करेंगे।
केदारनाथ में पूजा को लेकर शंकाराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की टिप्पणी को रावल भीमाशंकर लिंग शिवाचार्य ने दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि वह इस मसले पर दक्षिण भारत में भ्रमण करेंगे और धर्म संसद बुलाकर चर्चा करेंगे।