Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारत ने 21 पाकिस्तानी कैदी रिहा किया

भारत के जम्मू-कश्मीर प्रांत में आतंकवादी गतिविधियां फैलाने के आरोप में आठ व सात साल की सजा भुगत चुके दो कैदियों को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अटारी वाघा सरहद सड़क के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया गया। इन कैदियों को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच अटारी लाया गया था। कैदी मोहम्मद अरमान ने वर्ष 2006 में और बाबर मसीह ने

By Edited By: Updated: Thu, 17 Apr 2014 02:47 AM (IST)
Hero Image

अटारी, जासं। भारत के जम्मू-कश्मीर प्रांत में आतंकवादी गतिविधियां फैलाने के आरोप में आठ व सात साल की सजा भुगत चुके दो कैदियों को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अटारी वाघा सरहद सड़क के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया गया। इन कैदियों को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच अटारी लाया गया था।

कैदी मोहम्मद अरमान ने वर्ष 2006 में और बाबर मसीह ने वर्ष 2007 में जम्मू से बॉर्डर क्रास किया था। वह जम्मू की कोट बलावल जेल में कैद थे। इन कैदियों के अलावा 19 मछुआरे थे, जिनमें एक बच्चा भी था। इमीग्रेशन और कस्टम की कार्रवाई के बाद सभी कैदियों को बीएसएफ जवानों ने पाक रेंजर के सुपरिंटेंडेंट को सौंप दिया।

पढ़ें : लगातार बातचीत चाहता है पाकिस्तान