Move to Jagran APP

लखवी को जमानत मानवता को धक्का हैः प्रधानमंत्री मोदी

लोकसभा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई हमले के आरोप में जेल में बंद जकीउर्रहमान लखवी को जमानत देने के मुद्दे पर पाक को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि मुंबई हमले के साजिशकर्ता को जमानत देना मानवता को धक्का है।

By Sudhir JhaEdited By: Updated: Fri, 19 Dec 2014 03:35 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई हमले के आरोप में जेल में बंद जकीउर्रहमान लखवी को जमानत देने के मुद्दे पर पाक को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि मुंबई हमले के साजिशकर्ता को जमानत देना मानवता को धक्का है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर हमने अपनी भावना से पाकिस्तान को अवगत करा दिया है।

वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लखवी की जमानत को लेकर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा कर पाक ने अपना ही मजाक उड़वाया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि लखवी मुंबई हमले के मास्टरमाइंड में से एक है।

इसके साथ ही पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी वारदात पर मोदी ने लोकसभा में भारत की भावना का इजहार किया। मोदी ने कहा कि आदरणीय अध्यक्ष महोदया, बांग्लादेश के राष्ट्रपतिजी आज यहां आए, तो मैं उनके साथ मीटिंग में व्यस्त था। आज सदन ने पाकिस्तान में जो तत्कालीन घटना घटी है उसके विषय में एक स्वर से चिंता जताई है, निंदा जताई है। भारत सरकार ने इस घटना के तुरंत बाद पाकिस्तान को कड़े-से-कड़े शब्दों में भारत की भावना को व्यक्त किया है।

पाकिस्तान से अपेक्षा की है कि अभी-अभी उनके यहां जो भयंकर घटना घटी है, और बच्चों का जो भयंकर संहार हुआ-जितनी पीड़ा पाकिस्तान को हुई है, भारत को उससे रत्ती भर कम नही हुई है। हिंदुस्तान के हर बच्चे के आंख में आंसू हैं, हर हिंदुस्तानी की आंख में आंसू हैं। और उसके तुरंत बाद, इस प्रकार का रवैया - ये दुनिया भर के मानवतावादी हर व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा सदमा पहुचाने वाला है।

पाकिस्तान को उचित शब्दों में बात पहुंचा दी गई है, और सदन ने जो भावना व्यक्त की है, उस भावना का आदर करते हुए, सरकार की आगे की गतिविधियां उसी के संदर्भ में रहेंगी, उसी प्रकाश में रहेंगीं। विदेश मंत्री बांग्लादेश के राष्ट्रपति की आज की व्यस्तता से मुक्त हो कर के विस्तार से सोमवार को सदन में अपना बयान देंगीं और सदन और देश को अवगत कराएंगीं।

उधर, आतंकी जकीउर रहमान लखवी की जमानत के मसले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सदन में कहा, 'पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता का मजाक उड़ाया है।' उन्होंने पाकिस्तान सरकार से अपील की वह लखवी के खिलाफ जरूरी सबूत अदालत को सौंपे और कार्रवाई करे।

पढ़ेंः पाकिस्तानः मुंबई के मुजरीम लखवी को मिली जमानत
पढ़ेंः लखवी की जमानत एक बड़ी नाकामीः निकम