Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एक-दूसरे के जब्त ट्रक वापस करेंगे भारत-पाकिस्तान

नई दिल्ली। तीन सप्ताह से जारी गतिरोध को खत्म करते हुए भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के यहां जब्त किए गए ट्रकों को वापस करने पर राजी हो गए हैं। लेकिन, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि करीब 100 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर के साथ जम्मू-कश्मीर सीमा पर पकड़े गए पाकिस्तानी ट्रक और उसके ड्राइवर को रिहा नहीं किया जाएगा।

By Edited By: Updated: Wed, 12 Feb 2014 08:33 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। तीन सप्ताह से जारी गतिरोध को खत्म करते हुए भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के यहां जब्त किए गए ट्रकों को वापस करने पर राजी हो गए हैं। लेकिन, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि करीब 100 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर के साथ जम्मू-कश्मीर सीमा पर पकड़े गए पाकिस्तानी ट्रक और उसके ड्राइवर को रिहा नहीं किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पाकिस्तान भी अंतत: राजी हो गया कि वह इस ड्राइवर व ट्रक को छोड़ने के लिए ज्यादा दबाव नहीं डालेगा। भारत पहले ही कह चुका है कि गिरफ्तार किए गए ट्रक ड्राइवर को यहां कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा। समझौते के अनुसार पाकिस्तान गत 17 जनवरी के बाद गुलाम कश्मीर में जब्त किए गए 27 भारतीय ट्रकों को छोड़ेगा। इसके बदले में भारत भी उसके 48 ट्रक वापस करेगा। ये सभी ट्रक उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर के सलमाबाद चेकपोस्ट पर जब्त किए गए थे।

पढ़ें: पाक में बख्तरबंद वाहनों पर लाखों खर्च करता है अभिजात वर्ग

गत 18 जनवरी से दोनों देशों के बीच सीमा पार से व्यापार स्थगित है। इससे एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ब्राउन शुगर के 114 पैकेटों के साथ गुलाम कश्मीर से आए एक ट्रक को जब्त किया था। इस ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। गुलाम कश्मीर के प्रशासन और बारामूला के उपायुक्त के बीच वार्ता विफल रहने के बाद इस मामले को पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने उठाया गया था। कूटनीतिक संपर्क व अन्य स्तरों पर गहन वार्ता के बाद दोनों देश सहमति पर पहुंचे।