भारत पड़ोसी देशों के साथ दोस्ताना संबंध चाहता हैः पर्रिकर
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ दोस्ताना संबंधों का पक्षधर है। हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की वृहद भूमिका पर बल देते हुए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध स्थापित कर रहा है और साथ
By Sudhir JhaEdited By: Updated: Mon, 23 Mar 2015 01:13 PM (IST)
भुवनेश्वर। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ दोस्ताना संबंधों का पक्षधर है। हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की वृहद भूमिका पर बल देते हुए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध स्थापित कर रहा है और साथ ही अपनी क्षमता में भी विकास कर रहा है।
पर्रिकर ने पत्रकारों से कहा कि मेरा मानना है कि मुझे अच्छा होना पड़ेगा और पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने होंगे। मैंने इस दिशा में पहल करते हुए पड़ोसी देशों के साथ संयुक्त अभ्यास, चर्चा और प्रशिक्षण शुरू भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपने पड़ोसी देशों को रक्षा उपकरण निर्यात करने पर भी विचार कर रही है। पर्रिकर ने कहा कि लगभग 38 देश भारत में अभ्यास के लिए अपने रक्षा कर्मियों को भेजते हैं। हम उन्हें और प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम खुद को मजबूत बनाएंगे, इसके लिए हमने कई कार्य योजनाएं बनाई हैं ताकि सुरक्षा बलों का हौसला बुलंद हो सके। हालांकि पर्रिकर ने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को मैत्रीपूर्ण संबंधों के जरिए घनिष्ठता वाले देश की छवि बनाना है। पढ़ेंः भारत की ओर रुख कर कर रहे सोमालियाई लुटेरेः पर्रिकर