Move to Jagran APP

मानवीय आधार पर इतालवी मरीन की स्वदेश वापसी का नहीं करेंगे विरोध

केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट इतालवी मरीन को इटली जाने की इजाजत देता है, तो मानवाधिकार को देखते हुए सरकार इसका विरोध नहीं करेगी। उन्होंने यह बयान एक सवाल के जवाब में दिया था। दरअसल भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मरीन में से एक एम लतोरे ने सुप्रीम कोर्ट म

By Edited By: Updated: Tue, 09 Sep 2014 12:40 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट इतालवी मरीन को इटली जाने की इजाजत देता है, तो मानवीय आधार पर सरकार इसका विरोध नहीं करेगी। उन्होंने यह बयान एक सवाल के जवाब में दिया था।

दरअसल भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मरीन में से एक एम लतोरे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ब्रेन स्ट्रॉक के इलाज के लिए इटली वापस जाने की इजाजत मांगी है। उसने इसके लिए दो माह का समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले में 12 सितंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की इस दलील पर उसको चाणक्यपुरी थाने में सप्ताह में एक बार होने वाली पेशी से छूट दे दी है।

पढ़ें: इटली नौसैनिक की याचिका पर कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब

अदालत से ही तय होगा इतालवी नौसैनिकों का मामला