Move to Jagran APP

NSG पर चीन को मनाने की कोशिश करेंगे मोदी, ताशकंद में शी जिनपिंग से होगी मुलाकात

मोदी गुरुवार यानी 23 जून, 2016 को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। वे वहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनिपिंग मिलेंगे।

By anand rajEdited By: Updated: Wed, 22 Jun 2016 10:47 AM (IST)

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के प्रतिष्ठित समूह एनएसजी का भारत सदस्य बन पाता है या नहीं यह अब पूरी तरह से ताशकंद में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच होने वाली बातचीत पर निर्भर करेगी। पीएम मोदी वैसे तो ताशकंद में शंघाई कोऑपरेशन संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य एनएसजी पर चीन को मनाने की कोशिश करना होगा।

मोदी गुरुवार यानी 23 जून, 2016 को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। वैसे इस बैठक में भारत को भी एससीओ का पूर्णकालिक सदस्य बनाने की घोषणा भी की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः NSG के बाद भारत शुरू करेगा UNSC में स्थायी सीट के लिए मिशन

उधर, भारत के एनएसजी सदस्य बनाने को लेकर चीन के रवैये में कोई खास अंतर नहीं आया है। चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को दिए गए बयान से साफ है कि वह भी अंत में ही अपने पत्ते खोलेगा। एक तरफ तो चीन ने कहा कि वह भारत या पाकिस्तान या किसी भी अन्य देश के लिए एनएसजी के दरवाजे को बंद नहीं करना चाहता लेकिन उसने भारत को बढ़ावा दे रहे अमेरिका व अन्य देशों पर कटाक्ष भी किया।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले किसी भी देश को एनएसजी में शामिल नहीं करने के नियम तो अमेरिका ने ही तय किए थे। सनद रहे कि अमेरिका अब इस नियम को खास तवज्जो नहीं देते हुए सभी देशों से आग्रह कर रहा है कि वह भारत को एनएसजी में प्रवेश दिलाने में मदद करे।

ये भीपढ़ेंः जानिए, NSG में भारत की दावेदारी पर चीन को क्यों है ऐतराज

अमेरिका के व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय ने अलग-अलग बयान जारी कर भारत की दावेदारी का न सिर्फ जोरदार समर्थन किया बल्कि सभी सदस्य देशों से भी भारतीय दावे का समर्थन करने की वकालत की है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन अर्नेस्ट ने कहा है कि भारत एनएसजी का सदस्य बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उधर, विदेश सचिव एस. जयशंकर का एनएसजी बैठक में हिस्सा लेने के लिए सियोल (दक्षिण कोरिया) जाना तय हो गया है। विदेश मंत्रालय के सूत्र मानते हैं कि चीन के विरोध की वजह से विदेश सचिव की बीजिंग यात्रा से जो उम्मीद बनी थी वह धुंधली हो गई है लेकिन फिर भी हम हरसंभव कोशिश करने में जुटे हैं। यही वजह है कि चीन को मनाने के लिए अब पीएम मोदी भी आजमाइश करेंगे।

पीएम मोदी लगातार एनएसजी के लिए व्यक्तिगत कोशिश कर रहे हैं। इसके पहले वह अमेरिका यात्रा के दौरान बीच में स्विटजरलैंड और मैक्सिको की यात्रा कर इन दोनों देशों का समर्थन हासिल कर चुके हैं। पीएम मोदी की लगातार यह कोशिश रही है हर अंतरराष्ट्रीय बैठक में वह चीनी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक करें। मोदी और चिनफिंग के बीच पिछले दो वर्षो में सात मुलाकातें हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः कभी भारत की वजह से ही बना था NSG, अब नहीं दे रहे सदस्यता!

ताशकंद में आठवीं मुलाकात होगी लेकिन इसका भारत के लिए महत्व ज्यादा होगा। जानकारों की मानें तो 23 जून को मोदी और चिनफिंग की मुलाकात होगी और उसके एक दिन बाद 24 जून को सियोल में एनएसजी की बैठक में नए सदस्य के शामिल होने पर फैसला होगा।

अभी तक के जो आंकड़े हैं उसके मुताबिक एनएसजी के 48 देशों में से तकरीबन 24 देश भारत के साथ खुल कर आ चुके हैं। जबकि चीन, तुर्की, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रिया अभी भी भारत के पक्ष में नहीं हैं। शेष बचे देश अभी अनिर्णय की स्थिति में तो हैं लेकिन भारत उनको अपने साथ मान कर चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः NSG से संबंधित सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहले ही कह चुकी हैं कि भारत के लिए एनएसजी में शामिल होना देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिहाज से बहुत अहम है। भारत वर्ष 2030 तक 65 हजार मेगावाट बिजली परमाणु ऊर्जा पर आधारित रखना चाहता है। इसके लिए भारत को बड़े पैमाने पर विदेशों से परमाणु ऊर्जा से जुड़ी तकनीक चाहिए। यह काम एनएसजी का सदस्य बनने के बाद आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें