Move to Jagran APP

सेना ने चीनी घुसपैठ का दिया माकूल जवाब

चीन की ओर से भारतीय हद लांघने के मामलों पर भारत ने पूरी सख्ती के साथ अपना एतराज दर्ज कराया है। लद्दाख में चीनी सेना के वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय हद पार करने को लेकर उठे सवालों के बीच रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया है। रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि भ

By Edited By: Updated: Thu, 21 Aug 2014 08:34 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। चीन की ओर से भारतीय हद लांघने के मामलों पर भारत ने पूरी सख्ती के साथ अपना एतराज दर्ज कराया है। लद्दाख में चीनी सेना के वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय हद पार करने को लेकर उठे सवालों के बीच रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया है। रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारतीय फौज हर जरूरी कदम उठा रही है और चीनी सेना को भारत की जमीन के अतिक्रमण का कोई मौका नहीं दिया है। लद्दाख के बुत्र्से और पेंगांग त्सो झील में चीनी सेना के भारतीय हद में आने के मामलों के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने कहा कि इस तरह के मामलों को बैठकों में उठाया जाता है। साथ ही भारतीय सेना अपनी जमीन की हिफाजत में बेहद सख्ती के साथ कार्रवाई करती है।

रक्षा मंत्री ने लद्दाख के बुत्र्से में बीते दिनों चीनी सैनिकों के भारतीय हद में 25 किमी भीतर तक घुस आने की घटना पर सेनाध्यक्ष की प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए कहा कि मीडिया में आई खबरें तथ्यों के अनुरूप नहीं थी। हालांकि उन्होंने माना कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी अतिक्रमण की घटनाएं दर्ज की जाती हैं। लेकिन साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए भारतीय सेना भी मुकम्मल कदम उठाती है। उल्लेखनीय है कि बीते एक साल के दौरान जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चुमार, बुत्र्से, दिपसांग जैसे इलाकों के अलावा पेंगांग त्सो झील में भी चीनी सैनिकों के भारतीय हद लांघने की घटनाएं लगातार दर्ज की जा रही हैं। बीते दिनों चीनी सेना ने करीब चार दशक बाद अद्यतन किए गए नक्शे अपने गश्ती दलों को मुहैया कराए हैं। इन नक्शों में अरुणाचल प्रदेश समेत की भारतीय इलाकों को चीन का हिस्सा बताया गया है। बीते साल अप्रैल में चीनी सैनिक लद्दाख के दिपसांग इलाके में तीन हफ्ते तक भारतीय हद के भीतर तंबू लगाकर बैठे रहे थे जिन्हें भारी कूटनीतिक दबाव के बाद हटाया जा सका।

पढ़ें: लद्दाख में घुसपैठ पर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया का चीन ने किया स्वागत

पढ़ें: भारतीय सीमा में 25 किमी अंदर तक घुसा चीन, सेना का इन्कार