ईद से पहले ही मनी ईद: सऊदी जेल से छूटे 40 भारतीय
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो। सऊदी अरब की जेल में एक साल से बंद भारत के 40 मुस्लिम युवकों के लिए ईद शुक्रवार को ही हो गई। भारत सरकार ने विशेष कूटनीतिक कवायद के जरिये उन्हें न सिर्फ रिहा करा लिया बल्कि स्वदेश भी ले लाई। शुक्रवार की सुबह दिल्ली पहुंचे इन युवकों से मुलाकात कर केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री न
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो। सऊदी अरब की जेल में एक साल से बंद भारत के 40 मुस्लिम युवकों के लिए ईद शुक्रवार को ही हो गई। भारत सरकार ने विशेष कूटनीतिक कवायद के जरिये उन्हें न सिर्फ रिहा करा लिया बल्कि स्वदेश भी ले लाई। शुक्रवार की सुबह दिल्ली पहुंचे इन युवकों से मुलाकात कर केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते थे कि बेवजह जेल में बंद युवा जल्द से जल्द छुड़ाए जाएं। सुषमा ने कहा कि सरकार दूसरे देशों में बेवजह बंद अन्य भारतीयों के बारे में भी जानकारी ले रही हैं। उन मामलों में भी पूरी गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बिहार, राजस्थान और झारखंड के 40 नौजवान मक्का की कंपनी नेसमा एंड पार्टनर्स में काम करने गए थे। वहां एक युवक की मौत को लेकर प्रदर्शन के बाद 12 जून 2013 से वे जेल में थे। उन्हें दो महीने कैद और पचास कोड़े की सजा सुनाई गई थी लेकिन सजा पूरी करने के बाद भी उन्हें किसी न किसी दफा में जेल में ही रखा गया था। उन्हें रिहा कराने के लिए पीड़ितों के परिजनों ने संप्रग सरकार का भी खटखटाया था। प्रभावी कार्रवाई तब शुरू हुई जब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, सांसद राजीव प्रताप रूड़ी व अर्जुन मेघवाल ने इस मुद्दे पर नई सरकार की विदेश मंत्री सुषमा से मुलाकात की। इन युवकों में 27 बिहार के, 12 राजस्थान के और एक झारखंड का निवासी है। जदयू के सांसद अली अनवर ने भी बाद में सुषमा से मुलाकात की थी। पंद्रह दिनों के अंदर सरकार ने इस काम को पूरा भी कर दिया और यह सुनिश्चित कर लिया कि वह अपनी ईद अपने घर पर मनाएं।