Move to Jagran APP

सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ में इंदिरा नूई, सत्य नडेला और भावेश पटेल

दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले शीर्ष 100 सीईओ में तीन भारतीय मूल के हैं। इनमें पेप्सीको की इंदिरा नूई, ल्योनडेलबेसल के भावेश पटेल और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला शामिल हैं।

By anand rajEdited By: Updated: Fri, 29 Apr 2016 09:15 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले शीर्ष 100 सीईओ में तीन भारतीय मूल के हैं। इनमें पेप्सीको की इंदिरा नूई, ल्योनडेलबेसल के भावेश पटेल और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला शामिल हैं। यही नहीं इंदिरा नूई व भावेश पटेल ने पहले दस में जगह बना ली है। टॉप एक्जीक्यूटिव के वेतन पैकेज पर जानकारी देने वाली कंपनी इक्विलर ने यह सूची तैयार की है।

केमिकल कंपनी ल्योनडेलबेसल के सीईओ भावेश पटेल छठे पायदान पर हैं। उनका सालाना वेतन पैकेज 2.45 करोड़ डॉलर (करीब 161.7 करोड़ रुपये) है। नूई 2.22 करोड़ डॉलर (करीब 144.3 करोड़ रुपये) के साथ सूची में आठवें स्थान पर हैं। नडेला 26वें नंबर पर हैं। उन्हें 1.83 करोड़ डॉलर (करीब 118.95 करोड़ रुपये) का भुगतान होता है।

पढ़ेंः मुझे स्वीटी या हनी कहे जाने से घृणा : इंदिरा नूयी

शीर्ष पर हर्ड और काट्ज

इस सूची में औरेकल कॉर्प के मार्क वी हर्ड और साफरा ए काट्ज टॉप पर हैं। दोनों को-सीईओ का वेतन बराबर है। कंपनी से इन्हें 5.32 करोड़ डॉलर (करीब 345.8 करोड़ रुपये) मिलता है।

ये भी टॉप 10 में

शीर्ष दस में जिन अन्य सीईओ ने जगह बनाई है, उनमें वॉल्ट डिज्नी के रॉबर्ट ए आइगर (4.35 करोड़ डॉलर), हनीवेल इंटरनेशनल के डेविट एम कोट (3.31 करोड़ डॉलर), जनरल इलेक्ट्रिक के जेफरी आर इमेल्ट (2.64 करोड़ डॉलर), एटीएंडटी के रैंडल एल स्टीफन (2.24 करोड़ डॉलर), ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के रुपर्ट मर्डोक (2.22 करोड़ डॉलर) और मॉर्गन स्टेनले के जेम्स पी गॉर्मन (2.20 करोड़ डॉलर) शामिल हैं।

सूची में आठ महिला सीईओ

शीर्ष 100 सीईओ का औसत वेतन 2015 में 1.45 करोड़ डॉलर था। सूची में आठ महिलाओं ने जगह बनाई है। इनका औसत वेतन 2.27 करोड़ डॉलर है, जो कुल औसत वेतन से कहीं ज्यादा है।

पढ़ेंः इन तीन महिलाओं ने ऐसे रोशन किया भारत का नाम