Move to Jagran APP

मोदी के दौरे से पहले शोपियां में आतंकी हमला

[जागरण न्यूज नेटवर्क]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से कुछ ही घंटे पहले गुरुवार देर रात आतंकियों ने शोपियां में पुलिस के गश्ती दल पर हमला किया, हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पूर्व पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में भी सीमा पार से घुसपैठ का बड़ा प्रयास हुआ। इस दौरान सेना के साथ हुई मुठभेड़ के बाद घुसपैठिये वापस भाग गए।

By Edited By: Updated: Fri, 04 Jul 2014 01:03 AM (IST)
Hero Image

श्रीनगर [जागरण न्यूज नेटवर्क]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से कुछ ही घंटे पहले गुरुवार देर रात आतंकियों ने शोपियां में पुलिस के गश्ती दल पर हमला किया, हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पूर्व पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में भी सीमा पार से घुसपैठ का बड़ा प्रयास हुआ। इस दौरान सेना के साथ हुई मुठभेड़ के बाद घुसपैठिये वापस भाग गए। मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना है, लेकिन सीमा पर किसी आतंकी का शव बरामद नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि करीब दस की संख्या में आए आतंकी भागते समय अपने साथी के शव भी साथ ले गए हैं।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आतंकियों ने अगलर क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पास गश्त कर रहे पुलिस के जवानों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद आतंकी भाग गए। इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाश अभियान छेड़ दिया है।

वहीं मेंढर के बलनोई सेक्टर की रोशनी पोस्ट के पास बुधवार देर रात सीमा पार से आतंकियों ने फिर घुसपैठ का प्रयास किया। इसपर सेना के जवानों ने आतंकियों को ललकारते हुए हथियार डालने को कहा, लेकिन आतंकियों ने जवानों पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो गुरुवार सुबह तक चली। सेना ने दावा किया कि मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं और बाकी वापस भाग गए हैं, लेकिन देर शाम तक सीमा पर कोई शव बरामद नहीं हुआ था।

पढ़े: लद्दाख में चीनी सैनिकों ने की घुसपैठ

सीमा पर तीन पाक घुसपैठिये ढेर