महिला कांस्टेबल को बोला मुर्गी, इंस्पेक्टर हुआ निलंबित
महिला कांस्टेबलों को मुर्गी कहने पर एक इंस्पेक्टर को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। इंस्पेक्टर के विवादास्पद बयान पर महिला कांस्टेबलों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। बटाला पुलिस जिला में तैनात 12 महिला कांस्टेबलों को पिछले माह अमृतसर के कस्बा अजनाला में वीआइपी ड्यूटी पर भेजा गया था। वहां पर पीसीआर के
By Edited By: Updated: Tue, 05 Nov 2013 09:55 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। महिला कांस्टेबलों को मुर्गी कहने पर एक इंस्पेक्टर को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। इंस्पेक्टर के विवादास्पद बयान पर महिला कांस्टेबलों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। बटाला पुलिस जिला में तैनात 12 महिला कांस्टेबलों को पिछले माह अमृतसर के कस्बा अजनाला में वीआइपी ड्यूटी पर भेजा गया था। वहां पर पीसीआर के प्रभारी इंस्पेक्टर सतिंदर कुमार के साथ एक अन्य इंस्पेक्टर की भी ड्यूटी लगाई गई थी।
पढ़ें : नकली 'दरोगा जी' पहुंचे असली 'हवालात' ड्यूटी के दौरान इंस्पेक्टर सतिंदर कुमार ने दो महिला कांस्टेबलों को कहा कि 'कुकड़ियां अंदर की कर रहियां हन जद बांग देन वाला कुक्कड़ बाहर खड़ा है' (मुर्गियां अंदर क्या कर रही हैं जब बांग देने वाला मुर्गा बाहर खड़ा है)। महिला कांस्टेबलों ने इस पर एतराज जताया तो इंस्पेक्टर ने दोनों कांस्टेबलों की गैरहाजिरी लगा दी। पढ़ें : निलंबित सिपाही निकला लुटेरों का सरगना
महिला कांस्टेबलों ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर दी। एसएसपी ने शिकायत की जांच करवाने के बाद इंस्पेक्टर को मुअत्तल कर दिया तथा विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर