मेरे इंटरव्यू का शिवेसना ने निकाला गलत मतलब: वैदिक
आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद से वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक के मुलाकात पर शिवसेना के तल्ख बयानों के बाद डॉ वैदिक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि समाचार चैनलों पर मेरे इंटरव्यू को संपादित करके गलत तरीके से पेश किया गया और शिवसेना ने मेरे विचारों का मतलब गलत निकाल लिया। जबकि ऐसा नहीं नहीं, जब
By Edited By: Updated: Wed, 16 Jul 2014 03:31 PM (IST)
नई दिल्ली। आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद से वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक के मुलाकात पर शिवसेना के तल्ख बयानों के बाद डॉ वैदिक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि समाचार चैनलों पर मेरे इंटरव्यू को संपादित करके गलत तरीके से पेश किया गया और शिवसेना ने मेरे विचारों का मतलब गलत निकाल लिया। जबकि ऐसा नहीं नहीं, जब वे पूरा फुटेज देखेंगे तो उसकी प्रशंसा करेंगे।
उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी डॉ वैदिक का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है। भाजपा नेता की बात पर उन्होंने कहा कि वे उनके बहुत अच्छे मित्र हैं। उनकी बातें उन्हें बुरी नहीं लगती हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पाकिस्तान के खूंखार आंतकी हाफिज सईद के साथ उनका फोटो सोशल साइट्स पर जारी होने के बाद से वेद प्रताप वैदिक विवादों में हैं। उनपर आरोप लग रहे हैं कि वह भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी से क्यों मिले? वैदिक का कहना है कि सईद के साथ अपने फोटो को उन्होंने ही जारी किया है। वह दो जुलाई को लाहौर में सईद से मिले थे। एक घंटे तक उनकी सईद से बातचीत हुई थी। पढ़ें: कांग्रेस ने वैदिक को बताया आरएसएस का सदस्य