आइआरसीटीसी से जुड़ी कंपनी की वेबसाइट हैक, हजारों रेलवे टिकट में सेंध
इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) से जुड़ी कंपनी की वेबसाइट रविवार शाम साढ़े पांच बजे हैक कर ली गई। हैकर्स का इंटरनेट प्रोटोकॉल (आइपी) एड्रेस फिलहाल बांग्लादेश का बताया जा रहा है। वेबसाइट पर देशभर के 500 से अधिक एजेंटों की ईमेल आइडी और पासवर्ड की जानकारी थी, जो फिलहाल हैकर्स के कब्जे में है। उक्त एजेंटों के माध्यम से प्रतिदिन लाखों यात्रियों के टिकट की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट द्वारा होती है, जिसका
बरेली। इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) से जुड़ी कंपनी की वेबसाइट रविवार शाम साढ़े पांच बजे हैक कर ली गई। हैकर्स का इंटरनेट प्रोटोकॉल (आइपी) एड्रेस फिलहाल बांग्लादेश का बताया जा रहा है। वेबसाइट पर देशभर के 500 से अधिक एजेंटों की ईमेल आइडी और पासवर्ड की जानकारी थी, जो फिलहाल हैकर्स के कब्जे में है। उक्त एजेंटों के माध्यम से प्रतिदिन लाखों यात्रियों के टिकट की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट द्वारा होती है, जिसका दुरुपयोग किया जा सकता है। इसकी जानकारी से हैकर्स आइआरसीटीसी की वेबसाइट में भी सेंध लगा सकते हैं।
बड़ा बाजार से संचालित होने वाली यात्रा पार्टनर की वेबसाइट का रखरखाव बेंगलूर की प्रोवेब टेक्नोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर किया जाता है। कंपनी की ओर से ही इसकी हॉस्टिंग भी की जाती है। कंपनी की सीईओ कविता सक्सेना को साढ़े पांच बजे एक एजेंट ने वेबसाइट हैक होने की सूचना दी। आनन-फानन एसएसपी जे रविंदर गौड़ को सूचना दी तो उन्होंने साइबर सेल और एसपी क्राइम डॉ. एसपी सिंह को कार्रवाई का निर्देश दिया।