हैक हुई IRCTC की बेबसाईट, लाखों लोगों के डेटा चोरी होने का डर
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक होने से लाखों ग्राहकों के डेटा चोरी होने की आशंका जताई जा रही है।
मुबंई। आईआरसीटीसी की बेवसाईट हैक होने से लगभग 1 करोड़ ग्राहकों का डेटा चोरी होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। भारतीय रेल का ई-टिकटिंग पोर्टल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) भारत की सबसे बड़ी ई-कामर्स वेबसाइट है।
पढ़ें: आइआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर करोडों की ठगी करने वाला बस्ती से गिरफ्तार
टाईम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने जानकारी दी है कि चुराए गए डेटा का दुरुपयोग हो सकता है, उनसे कोई भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर सकता है। आईआरसीटीसी पर हर रोज लाखों का लेन-देन होता है। ऑनलाईन रिजर्वेशन फार्म भरते समय ग्राहक पेन कार्ड नंबर जैसी कई जानकारियां भरते हैं।
आईआरसीटी के सूत्रों के अनुसार, "यह डेटा महत्वपूर्ण संपत्ति है, इसे कॉरपोरेशंस को बेचा जा सकता है जिसका उपयोग वे अपने नए ग्राहकों के लिए कर सकते हैं।" इस बारे में महाराष्ट्र सरकार को अलर्ट कर दिया गया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह) के.पी बख्शी ने टाईम्स ऑफ इंडिया से इस बात की पुष्टि की है कि राज्य पुलिस ने रेलवे को अलर्ट कर दिया है।
पढ़ें- IRCTC को शर्तों के साथ मिलेगी ट्रेनों में कैटरिंग की जिम्मेदारी
आईआरसीटीसी के पीआरओ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "महाराष्ट्र पुलिस के साईबर सेल के आईजी ने आईआरसीटी को डेटा चोरी होने के बारे बता दिया है।"