Move to Jagran APP

‘कुंभ पर आतंकी साया, ‘माचिस पाउडर’ जमा कर रहे थे ये आतंकी

एनआइए के अनुसार, कुंभ पर हमला करने का साजिश रच रहे आइएस के आतंकियों द्वारा माचिस की तीलियों से मसाला जमा किया जा रहा था और इससे आइइडी तैयार किया जाता।

By Monika minalEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2016 11:37 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। ‘हरिद्वार मॉड्यूल’ में संदिग्ध 6 लोगों को इस्लामिक स्टेट का सदस्य बताया गया और इनपर अर्धकुंभ मेला पर आइइडी के विस्फोटक सामग्री से हमले की साजिश का आरोप है। बरामद हुए माचिस के मसाले से इस साजिश का पर्दाफाश हुआ। दिल्ली के विशेष अदालत में फाइल की गई चार्जशीट में राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआइए) ने यह बात कही है।

अखलाकुर रहमान, मोहम्मद अजीमुशान, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद ओसामा, मोहसिन इब्राहिम सैय्यद ओर युसुफ-अल-हिंदी के खिलाफ आइपीसी के 120 बी धारा और गैरकानूनी गतिविधियों से संबंधित कानून के अनेकों प्रावधानों के तहत यह चार्जशीट फाइल की गयी है।

एनआइए ने कहा कि 2014 के मार्च से जून के दौरान अभी सीरिया में रह रहे आइएसआइएस हैंडलर युसुफ-अल-हिंदी के संपर्क में मेराज आया।

युसुफ मेराज को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, स्काइप, ट्रिलियन, वहाट्सएप के जरिए माचिस से निकाले गए विस्फोटक सामग्रियों से आइइडी को बनाने की विधि बताता था। एनआइए ने कहा, सीएफएसएल फायर आर्म के जांच रिपोर्ट के अनुसार, माचिस की तीलियों के मसाले में पोटैशियम, एंटीमोनी, फास्फोरस, क्लोरेट, सल्फाइड और अमोनियम मौजूद होता है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि अखलाकुर रहमान, अजीमुशन, मेराज और ओसामा एक दूसरे से जुड़ हुए थे और युसुफ अल हिंदी के निर्देशों की मदद से साजिश कर रहे थे। ओसामा ने लंधौरा पुलिस पोस्ट के नजदीक लस्कर रोड स्थित शमीम प्रोविजन स्टोर से माचिसों को खरीदा और अजिमुशान के विस्फोटकों से 65 ग्राम माचिस का पाउडर बरामद हुआ।

अगर मिली जीत तो IS के खिलाफ करेंगे जंग का एलान: ट्रंप

एनआइए के अनुसार, युसुफ अल हिंदी के साथ चैट के लिए अखलाकुर रहमान के द्वारा ट्रिलियन आइडी ‘Wafabhai 7861’ का उपयोग किया जाता था और इसी चैट में बम बनाने का आसान तरीका नामक एक लिंक दिया गया।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एनआइए ने दावा किया कि अखलाकुर रहमान को फोन खरीदने के लिए युसुफ अल हिंदी के निर्देश के अनुसार मुजफ्फरनगर में मोहसिन से 50,000 रुपये मिले।

चार्जशीट के अनुसार, आइएसआइएस आतंकी अनवर भटकल और युसुफ अल हिंदी के साथ बड़ा साजिद वाले वीडियोज में मुस्लिम मौलानाओं को जिहादी लिटरेचर, खून खराबा, बम बनाने के आसान तरीके, दिवाली वाले पटाखों के जरिए, टेबल या अलार्म वॉच से टाइमर बनाना, माचिस व पटाखों से आइडी तैयार करने, संबंधित स्पीच देते हुए दिखाया गया है।

इस्लामिक सिद्धांतों से होगा आतंकवाद का सफाया