आरिफ का खुलासाः रेप करते हैं आइएस के लड़ाके
इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) के संदिग्ध सदस्य आरिफ मजीद ने उन स्थानीय लोगों के नामों का खुलासा किया है, जिन्होंने इराक में जारी लड़ाई में हिस्सा लेने को लेकर संगठन में शामिल होने के लिए उसकी मदद की।
By Sudhir JhaEdited By: Updated: Mon, 01 Dec 2014 12:55 PM (IST)
मुंबई। इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) के संदिग्ध सदस्य आरिफ मजीद ने उन स्थानीय लोगों के नामों का खुलासा किया है, जिन्होंने इराक में जारी लड़ाई में हिस्सा लेने को लेकर संगठन में शामिल होने के लिए उसकी मदद की।
एनआइए के एक अधिकारी के सवाल के जवाब में आरिफ ने कहा, 'वहां न तो कोई पवित्र युद्ध हो रहा है और न ही पवित्र किताबों में लिखी बातों का पालन किया जाता है। आइएसआइएस लड़ाकों ने वहां कई महिलाओं से बलात्कार भी किया है। आरिफ ने यह भी बताया कि आतंकवादी संगठन ने उसे किस तरह दरकिनार कर दिया। उसने बताया कि लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए भेजे जाने के बजाय उससे शौचालयों की सफाई का काम कराया जाता था या जंग लड़ रहे लड़ाकों को पानी मुहैया कराने को कहा जाता था। एनआइए के एक अधिकारी ने कहा, 'आरिफ से कई घंटों तक पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान उसने उन स्थानीय लोगों के नाम बताए, जिन्होंने उसमें और उसके तीन दोस्तों में कट्टरपंथी भावनाएं भड़काई और उन्हें इराक जाने में मदद की। हम उसके दावों की जांच कर रहे हैं और इन स्थानीय संपर्कों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।' पढ़ेः आरिफ ने 55 लोगों को मारा, भुगतान नहीं मिला तो लौटा
पढ़ेंः