चेन्नई लाया गया इसरो का मानवरहित क्रू मॉड्यूल
समुद्र से बरामद किए जाने के तीन दिन बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का मानवरहित क्रू मॉड्यूल रविवार को चेन्नई के पास एन्नोर के कामराजर पोर्ट पर तटरक्षक बल के एक जहाज से लाया गया। तीन टन वजनी क्रू मॉड्यूल को आइसीजीएस समुद्र पहरेदार नामक जहाज से बंदरगाह लाया
चेन्नई। समुद्र से बरामद किए जाने के तीन दिन बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का मानवरहित क्रू मॉड्यूल रविवार को चेन्नई के पास एन्नोर के कामराजर पोर्ट पर तटरक्षक बल के एक जहाज से लाया गया। तीन टन वजनी क्रू मॉड्यूल को आइसीजीएस समुद्र पहरेदार नामक जहाज से बंदरगाह लाया गया और बाद में इसे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर रवाना किया गया। इसरो के अनुसार श्रीहरिकोटा लाए जाने के बाद मॉड्यूल को विस्तृत अध्ययन के लिए केरल के तिरुअनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ले जाया जाएगा।
गौरतलब है कि 18 दिसंबर को इसरो ने अपने सबसे भारी प्रक्षेपण वाहन जीएसएलवी एम के-3 के साथ ही मानव को अंतरिक्ष में ले जाने संभावना का सफल परीक्षण किया। जीएसएलवी एम के-3 के साथ क्रू मॉड्यूल भी प्रक्षेपित किया गया। मॉड्यूल के परीक्षण का मकसद ऐसी तकनीक की जांच करना था जो अंतरिक्ष में जाकर फिर से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर सके।