Move to Jagran APP

यह हिंदुओं को जगाने का वक्‍त है: प्रवीण तोगडि़या

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हिंदूू बालिकाओं से भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उप्र के ब्राह्मणों, ठाकुरों, जाटों व अन्य हिंदुओं की बेटियों ने क्या गुनाह किया था, जिनके लिए बालिका कन्या धन जैसी कोई योजना

By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 02 Mar 2015 09:08 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हिंदूू बालिकाओं से भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उप्र के ब्राह्मणों, ठाकुरों, जाटों व अन्य हिंदुओं की बेटियों ने क्या गुनाह किया था, जिनके लिए बालिका कन्या धन जैसी कोई योजना अखिलेश ने नहीं बनाई। कम से कम यादवों की बेटियों को ही योजना में शामिल कर लेते।

तोगड़िया ने कहा कि पिछले डेढ़ दो हजार वर्ष के इतिहास में हिंदुओं को सिर्फ अपमानित ही किया गया है। अब हिंदुओं को जगाने का समय आ गया है। वे रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में विहिप द्वारा आयोजित विराट हिंदूू सम्मेलन में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

तोगड़िया ने सुरक्षित हिंदूू, समृद्ध हिंदूू और सम्मानयुक्त हिंदूू का नारा देते हुए कहा कि देश मे हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। परिषद आचरण द्वारा जागृत और समृद्ध हिंदूू बनाएगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, तभी हम उत्सव मनाएंगे। परिषद की हिंदूू हेल्पलाइन और इंडिया हेल्थलाइन के माध्यम से लाखों लोगों को फायदा हुआ है। योजना को गांव-गांव तक शुरू किया जाएगा।

बद्रिकाश्रम योतिष्पीठ के शंकराचार्य ने कहा कि हिंदूू धर्म में धर्मातरण अपराध है। लेकिन कोई अपने मूल धर्म में वापस आता है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए। जनसंख्या का धार्मिक असंतुलन खतरनाक है। वहीं जैन मुनि तरुण सागर ने कहा कि लव जिहाद भारत का काला भविष्य है। जब हिंदुओं का धर्मांतरण किया जाता है तो कोई कुछ नहीं बोलता, जब उनकी घर वापसी होती है तो लोग इतना हल्ला क्यों मचाते हैं। वहीं डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि हिंदुओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि देश में उनकी आबादी कम से कम 80 प्रतिशत रहे।


सम्मेलन में उद्योगपति धर्मपाल, बौद्ध गुरु रिनपोछे, महामंडलेश्वर स्वामी राघवानंद, सुधांशु महाराज, विहिप के संरक्षक विष्णु हरि डालमिया, विहिप के अध्यक्ष राघव रेड्डी, संगठन महामंत्री दिनेश चंद्र, केंद्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंघल, संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा, गुरदीन प्रसाद रुस्तगी, बाबा सत्यनारायण मौर्य समेत बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद रहे। सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में लोग आए थे, जिसमें बजरंग दल, आरएसएस व विहिप कार्यकर्ता शामिल रहे। स्कूली बचों ने हनुमान चालीसा की संगीतमय प्रस्तुति भी दी।

बारिश ने बिगाड़ दिया सम्मेलन

सम्मेलन दोपहर में एक बजे से शुरू होना था। आगंतुकों के बैठने के लिए पूरे स्टेडियम में व्यवस्था की गई थी। लेकिन सुबह से ही हो रही बारिश के कारण करीब ढाई बजे कार्यक्रम शुरू हो सका, जो पांच बजे तक चला। बारिश के कारण पूरे स्टेडियम में लगाए गए बड़े-बड़े स्पीकर और कुर्सियां गीली हो गई।

इसे भी पढ़ें: हर साल देश में कम हो रही है हिंदुओं की संख्या : प्रवीण तोगडिय़ा

इसे भी पढ़ें: लाहौर और रावलपिंडी में भगवा फहराएंगे: तोगड़िया