Move to Jagran APP

बंगाल के खाद्य मंत्री को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश

पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें एक गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की गई थी।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2016 10:11 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, कोलकाता : पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की गई। किसी तरह छलांग लगाकर फुटपाथ पर पहुंचकर उन्होंने अपनी जान बचाई। इस बात का रहस्योद्घाटन खुद मंत्री ने किया है। उन्होंने थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है। जांच में उतरी पुलिस घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी उस गाड़ी व चालक का पता नहीं लगा पाई है। इस हादसे के बाद मंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

खाद्य मंत्री ने बताया कि गत शुक्रवार सुबह रोज की तरह वह अपने सॉल्टलेक स्थित आवास से सैर करने निकले थे। सैर के बाद वह सड़क किनारे से बीसी ब्लॉक स्थित अपने घर लौट रहे थे। घर के पास गली में मुड़ते वक्त उन्होंने विपरीत दिशा से हरे रंग की टाटा सूमो गाड़ी तेज रफ्तार से अपनी ओर आते देखी। उन्हें देखने के बाद चालक ने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी। उसकी मंशा भांपकर उन्होंने फुटपाथ की ओर छलांग लगा दी, जिससे वह बच गए। इसके बाद सूमो तेज रफ्तार में भाग गया। वह उस गाड़ी का नंबर नहीं देख सके। इसके बाद वह शनिवार और रविवार को सुबह की सैर पर नहीं गए।

राष्ट्रपति के काफिले की कार खाई में गिरी, हादसे में 6 सुरक्षाकर्मी घायल

मंत्री ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में मवेशी तस्करों के खिलाफ सरकार सख्ती बरतते हुए गिरफ्तारी अभियान चला रही है। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। संभवत: इसी से नाराज होकर तस्करों ने उन्हें मारने की कोशिश की है। मंत्री ने थाने में फोन कर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

पश्चिम बंगाल: पुलिस ने बरामद किए 100 से ज्यादा देसी बम, हिरासत में 10 लोग

सूत्रों की मानें तो जिस गाड़ी ने मंत्री को कुचलकर मारने की कोशिश की थी, उसे गत गुरुवार को मध्यमग्राम स्थित मंत्री के कार्यालय के बाहर देखा गया था। तब मंत्री के एक करीबी ने गाड़ी में सवार दो लोगों से पूछताछ भी की थी।