इटली के नौसैनिक के खिलाफ एंटी पायरेसी लॉ के तहत मुकदमा नहीं
नई दिल्ली। भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के नौसैनिकों के खिलाफ एंटी पायरेसी लॉ के तहत मुकदमा नहीं चलाया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी गई। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इटली सरकार के उस अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया जिसमें इस मामले में एनआइए के जांच क्षेत्र को चुनौती दी गई है
नई दिल्ली। भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के नौसैनिकों के खिलाफ एंटी पायरेसी लॉ के तहत मुकदमा नहीं चलाया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी गई। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इटली सरकार के उस अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया जिसमें इस मामले में एनआइए के जांच क्षेत्र को चुनौती दी गई है। गौरतलब है कि इटली ने भारतीय न्यायपालिका पर इस मामले को जानबूझ कर लटकाने और मामले की सुनवाई में देरी करने का आरोप लगाया है।