Move to Jagran APP

नए साल का शानदार आगाज, पूरी दुनिया में जश्न का माहौल

तमाम झटके और उपलब्धियां यानि खट्टी मीठी यादें देकर 2013 विदा हो गया। नए संकल्पों के साथ नया साल 2014 आ गया। इसके स्वागत में पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है।

By Edited By: Updated: Wed, 01 Jan 2014 10:17 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। तमाम झटके और उपलब्धियां यानि खट्टी मीठी यादें देकर 2013 विदा हो गया। नए संकल्पों के साथ नया साल 2014 आ गया। इसके स्वागत में पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है।

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर ठिठुरती ठंड के बावजूद दिल्लीवासियों ने जमकर मस्ती की। देर रात तक दोनों जगह युवाओं से गुलजार रहा। कनॉट प्लेस की दुकानें तो शाम सात बजे के बाद से ही बंद होने लगी, लेकिन होटलों में आयोजित पार्टियों में नए वर्ष के स्वागत के लिए किए आयोजनों में युवा जमकर थिरके।

उधर, सेंट्रल पार्क को पूरी तरह बंद करने से कुछ लोगों को निराश हुई। जबकि बाराखंभा के समीप कई लोग मस्ती में गाते और झूमते देखे गए। कुछ लोग अपनी गाडि़यों के ऊपर चढ़कर नाचे और कुछ ने तेज आवाज में गाने चलाकर मस्ती की।

विदेशी पर्यटक भी देखे गए नाचते-गाते

बड़ी संख्या में युवाओं का हुजूम कनॉट प्लेस में रंग बिरंगी टोपियां लगाए, सीटी और भोंपू बजाते देखे गए। इसके अलावा कनॉट प्लेस में कई विदेशी पर्यटक अपने साथियों के साथ यहां नाचते-गाते देखे गए। नव वर्ष के आगमन के उत्साह में कनॉट प्लेस की कई इमारतों को पूरी तरह से सजाया गया था।

देर रात तक पिकनिक का रहा माहौल

इंडिया गेट पर भी देश विदेश से आए पर्यटकों के अलावा स्थानीय लागों ने सपरिवार शिरकत की। खिलौने, गुब्बारे, रंग-बिरंगे फूल लिए लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। यहां पर देर रात तक पिकनिक सा माहौल रहा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नव वर्ष के उत्सव में किसी तरह का विघ्न न हो इसके मद्देनजर कनॉट प्लेस के चारों ओर पुलिस की सुरक्षा का कड़ा प्रबंध था। मंडी हाउस, बाराखंभा, जंतर-मंतर, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, हनुमान मंदिर, मिंटो ब्रिज, शंकर मार्केट सहित कनॉट प्लेस के चारों ओर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हुए थे। कई जगह पुलिस ने वन-वे रास्ता बनाया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर