कांग्रेस में होगा युवा कांग्रेस का दबदबा
कांग्रेस पार्टी को बदलने में जुटे राहुल गांधी अब पार्टी के डीएनए में बदलाव लाने की तैयारी में है। युवा कांग्रेस को लेकर उठते सवालों के बीच राहुल संगठन की इस युवा इकाई को मुख्य पार्टी में और अधिक सक्रिय भूमिका में देखना चाहते हैं। 'टीम राहुल' के विजन डॉक्यूमेंट
By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 29 Dec 2014 07:53 PM (IST)
नई दिल्ली [सीतेश द्विवेदी]। कांग्रेस पार्टी को बदलने में जुटे राहुल गांधी अब पार्टी के डीएनए में बदलाव लाने की तैयारी में है। युवा कांग्रेस को लेकर उठते सवालों के बीच राहुल संगठन की इस युवा इकाई को मुख्य पार्टी में और अधिक सक्रिय भूमिका में देखना चाहते हैं। 'टीम राहुल' के विजन डॉक्यूमेंट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी में युवा कांग्रेस के प्रभुत्व के दिन करीब हैं। युवा कांग्रेस जल्द ही देश भर में कांग्रेस के मुख्य संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती नजर आएगी।
सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रदेश से लेकर ब्लॉक व जिला स्तर पर बैठकों में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को आमंत्रित करें। प्रदेश में होने वाली पार्टी बैठकों में युवा कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी। युवा कांग्रेस के नेताओं को मुख्य पार्टी में और अधिक अवसर देने को लेकर पार्टी जल्द ही दिशा-निर्देश जारी कर सकती है। इसके तहत चुनावों में संगठन को मिलने वाले टिकट व कांग्रेस में युवा संगठन के नेताओं की भागीदारी को लेकर कोटा जारी किया जा सकता है। संगठन को लंबी लड़ाई के लिए तैयार कर रहे राहुल की नजर अगले आम चुनावों पर है। ऐसे में संगठन में युवाकर रही है। ऐसे में युवा कांग्रेस व मुख्य संगठन के बीच तालमेल को लेकर चिंतित 'टीम राहुल' इन प्रयोगों पर नेताओं को आगे लाने व 2019 तक पार्टी को युवाओं से जोड़ने के लिए पार्टी विशेष अभियान शुरू करने की तैयारजल्द काम शुरू करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता जल्द ही युवा कांग्रेस सहित मुख्य संगठन में शामिल युवा नेताओं को पार्टी रीति-नीति का ज्ञान देते नजर आएंगे। पार्टी से युवाओं के मोह भंग को देखते हुए 'टीम राहुल' ने नेताओं से युवाओं से पार्टी को जोड़ने को लेकर सुझाव मांगे हैं। इसी तरह राज्यों में पार्टी पदाधिकारियों से इनके राज्यों में स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रचनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने के लिए कहा गया है। युवा संगठन को और अधिक जवाबदेह बनाने की बात कही गई है।
राहुल गांधी की गैर मौजूदगी में मना कांग्रेस का 130वां स्थापना दिवस युवा राजनीति में पैसे और ताकत के दुरूपयोग पर सहमति जताते हुए यह स्वीकार किया गया है कि चुनावों की वजह से नवगठित टीमों में समन्वय का अभाव है। ऐसे में लक्ष्य केंद्रित कार्यक्रम बनाकर इन टीमों को प्रभावी बनाने की योजना है। हालांकि, राहुल गांधी के इन प्रयोगों को लेकर प्रदेशों में सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के समांतर युवा कांग्रेस को खड़ा करने का प्रयास भविष्य में लाभ की बजाय नुकसान अधिक पहुंचाएगा।