Move to Jagran APP

जाधवपुर यूनिवर्सिटी की छात्रा को फेसबुक पर मिली जान से मारने की धमकी

जाधवपुर विश्वविद्यालय के एक छात्रा को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद छात्रा त्रिपर्णा डे सरकार ने जाधवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Thu, 18 Feb 2016 04:54 PM (IST)
Hero Image

कोलकाता। जाधवपुर विश्वविद्यालय की एक छात्रा को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद छात्रा त्रिपर्णा डे सरकार ने जाधवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

विवि की स्नातकोत्तर की छात्रा त्रिपर्णा ने कहा कि उसके फेसबुक वाल पर अाग में जलाने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि उसे गद्दार नारीवादी कहा गया है। यह पोस्ट फेसबुक के एक ग्रुप मोदी सेना पश्चिम बंगाल-2 की अोर से किया गया है।

पढ़ेंः JNU विवाद: राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी, बोले-देशभक्ति मेरे खून में है

त्रिपर्णा ने थाने में बताया कि पोस्ट पर लिखा गया है कि कश्मीर मांगे अाजादी, मणिपुर मांगे अाजादी, केरला को छीन लेंगे। त्रिपर्णा सरकार ने बाद में फेसबुक पर पोस्ट किया है कि वह लंबे समय से महिला अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने लिखा है कि मैं कभी भी न तो अलगाववादी नारे लगाए , न ही संसद पर हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया। मैं एक देशभक्त हूं। मैं भारतीय संविधान में विश्वास करती हूं अौर एक भारतीय होने का मुझे गर्व है।

पढ़ेंः जेएनयू विवाद: कन्हैया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी