मिशन मार्स के लिए 24 लाख लोगों को मिला बोर्डिंग पास, लाखों भारतीय भी शामिल
नासा के इनसाइट मिशन के तहत करीब 2,429,807 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है जिसमें भारत अमेरिका, चीन के बाद तीसरे नंबर पर है।
नई दिल्ली (स्पेशल डेस्क)। यूएस स्पेस एजेंसी नासा के इनसाइट मिशन के तहत मार्स पर जाने के लिए अब तक दुनियाभर से कुल 2,429,807 नाम मिले हैं। इसमें करीब 1,38,899 लोग सिर्फ भारत से ही हैं। नासा की केलिफोर्निया स्थित जेट प्रपुलशन लैबोरेट्री ने 2015 में इसकी शुरुआत की थी, जिसके बाद करीब 8,27,000 लोगों को ऑनलाइन बोर्डिंग पास भी जारी किया गया था।
तीसरे नंबर पर भारत
भारत यदि बात करें तो यह अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर पर है। अमेरिका की तरफ से करीब 6,76,773 लोगों के नाम और चीन की तरफ से करीब 2,62,752 नाम इस मिशन के लिए आए हैं। अब इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है, लिहाजा अब कोई इसके लिए अपना नाम नहीं दे सकेगा।
मई 2018 को जाएगा मार्स मिशन
नासा ने अपनी साइट पर इसको लेकर जो जानकारी दी है उसमें कुछ लोगों की तस्वीरों को भी प्रकाशित किया है। नासा के इस मिशन में भारत का तीसरे नंबर पर होना यह बताता है कि यहां के लोगों को इसमें कितनी रूचि है। यह मिशन मई 2018 में लॉन्च होना है। नासा का यह 720 दिन का मिशन है, जो मंगल पर आनेवाले भूकंपों का अध्ययन कर के वहां के आंतरिक हालात का पता लगाएगा।
सिलिकॉन चिप पर उकेरे जाएंगे नाम
इस मिशन के तहत मिले सभी नामों को नासा एक सिलिकॉन चिप पर इलेक्ट्रॉन बीम के सहारे उकेरेगा। चिप पर लिखे गए अक्षर बाल के हजारवें हिस्से से भी पतले होंगे। इसके बाद यह चिप मंगल पर भेजी जाएगी। नासा ने कहा है कि जिन लोगों ने अपना नाम दिया है उन्हें ऑनलाइन बोर्डिंग पास दिया जाएगा।
13 हजार करोड़ की लागत से बना है हादसों का यमुना-आगरा ‘एक्सप्रेस वे’
लगातार तीसरे दिन भी Delhi-NCR में स्मॉग का कहर, बचना है तो करने होंगे ये उपाय