Move to Jagran APP

एक और युवती भी थी जाहिदा के निशाने पर

आरटीआइ कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में सीबीआइ के सामने रोजाना नए-नए रहस्योद्घाटन हो रहे हैं। हत्या की साजिश रचने वाली जाहिदा और सबा के पॉलीग्राफिक टेस्ट और लगातार पूछताछ के बाद पता चला है कि ये एक अन्य युवती की भी हत्या कराना चाहती थीं। नगर निगम चुनाव में भाजपा का टिकट मांग रही इस युवती की विधायक धु्रवनारायण सिंह से नजदीकियां जाहिदा को रास नहीं आ रही थीं।

By Edited By: Updated: Mon, 12 Mar 2012 01:44 AM (IST)

भोपाल, जागरण ब्यूरो। आरटीआइ कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में सीबीआइ के सामने रोजाना नए-नए रहस्योद्घाटन हो रहे हैं। हत्या की साजिश रचने वाली जाहिदा और सबा के पॉलीग्राफिक टेस्ट और लगातार पूछताछ के बाद पता चला है कि ये एक अन्य युवती की भी हत्या कराना चाहती थीं। नगर निगम चुनाव में भाजपा का टिकट मांग रही इस युवती की विधायक धु्रवनारायण सिंह से नजदीकियां जाहिदा को रास नहीं आ रही थीं।

सीबीआइ ने रविवार को इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज और उसकी सहयोगी सबा फारुखी का पॉलीग्राफिक टेस्ट कराया। इस कहानी का एक पहलू यह है कि जिस प्रकार जाहिदा विधायक धु्रवनारायण सिंह की दीवानी थी, उतनी ही दीवानी सबा, जाहिदा की थी। इन दोनों के भी अंतरंग संबंध थे और जाहिदा के दफ्तर से मिले आपत्तिाजनक सामान के अलावा दोनों के बयानों ने जांच कर रहे अधिकारियों को चौंका दिया था। इससे पहले सीबीआइ ने विधायक के प्रतिनिधि अरुण पांडेय से लगभग चार घंटे पूछताछ की। सीबीआइ को पहले से यह जानकारी थी कि जाहिदा, पर्यटन निगम में विधायक से मिलने जाती थी और विधायक उससे मिलने एमपी नगर स्थित उसके ऑफिस जाते थे। पांडेय का भी आपराधिक रिकार्ड है। उसके ऊपर हत्या, जानलेवा हमले, बलात्कार और अपहरण के मामले दर्ज हो चुके हैं।

जाहिदा को अविवाहित नवयौवना की विधायक से निकटता पसंद नहीं थी। युवती दो साल पहले हुए नगर निगम चुनाव में पुराने शहर के वार्ड नंबर 18 से भाजपा का टिकट चाहती थी। भाजपा में कुछ ही समय की उसकी सक्रियता के बाद भी उसका नाम दावेदारों की अंतिम पैनल में था। विधायक उसके नाम के लिए अड़े भी थे, लेकिन पार्टी में नया नाम होने के कारण वे उसे टिकट दिलाने में असफल रहे। जाहिदा ने शेहला से पहले इस युवती की हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन पुराने शहर के घने इलाके में रहने वाली इस युवती की हत्या की साजिश को वह अंजाम तक नही पहुंचा पाई थी।

अपनी डायरी में उसने इस युवती को एस-1 और शेहला को एस-2 लिखा है। सीबीआइ की टीम कानपुर से पकड़े गए भाड़े के हत्यारे इरफान को शेहला मसूद के घर तक ले गई। अब सीबीआइ को शाकिब और भाजपा विधायक सिंह का पॉलीग्राफिक टेस्ट करना है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 16 अगस्त को भोपाल के कोहेफिजा इलाके में शेहला मसूद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सीबीआइ ने जाहिदा परवेज, सबा फारुखी और शाकिब को गिरफ्तार किया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर