Move to Jagran APP

कैप्टन को अपने स्तर का नेता नहीं मानते जेटली

लोकसभा चुनाव के लिए यहां से भाजपा प्रत्याशी अरुण जेतली ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके स्तर के नेता नहीं है। उनके साथ स्पेशल डिबेट करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्हें कांग्रेस के किसी भी राष्ट्रीय नेता विशेष रूप से पी. चिदंबरम के साथ डिबेट करना अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि कैप्टन की भाषा कड

By Edited By: Updated: Sat, 29 Mar 2014 07:20 AM (IST)
Hero Image

मृतसर [जासं]। लोकसभा चुनाव के लिए यहां से भाजपा प्रत्याशी अरुण जेतली ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके स्तर के नेता नहीं है। उनके साथ स्पेशल डिबेट करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्हें कांग्रेस के किसी भी राष्ट्रीय नेता विशेष रूप से पी. चिदंबरम के साथ डिबेट करना अच्छा लगेगा।

उन्होंने कहा कि कैप्टन की भाषा कड़वी व अभद्र है। यदि ऐसी भाषा के साथ उनके साथ वाद-विवाद हुआ तो उसका स्तर क्या होगा, इसका पता आसानी से लग सकता है। भाषा सभ्य हो तो विचारों में आक्रामकता स्वीकार की जा सकती है। जेटली यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

शुक्रवार को यहां निकाले गए कैप्टन अमरिंदर के रोड शो पर कटाक्ष करते हुए जेटली ने कहा कि कैप्टन ने 'बाहरियों' को साथ लेकर प्रदर्शन किया है। कमजोरी छुपाने के लिए लीडरशिप बाहरी व्यक्तियों को लाकर भी शक्ति प्रदर्शन कर सकती है।

इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने 'अमृतसर विजन' की झलक पेश की। इसके अनुसार, वह गुरु नगरी को पर्यटन व व्यापार का केंद्र बनाएंगे। अमृतसर सीमा व्यापार का केंद्र बनेगा। अमृतसरी खानपान एवं विरासत को भी आगे बढ़ाया जाएगा। जेतली ने कहा कि भाजपा में कोई भी 160 क्लब नहीं हैं।

सियासी कद खत्म करने को जेटली को उतारा

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को गुरु नगरी पहुंचते ही भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जेटली के सियासी कद को खत्म करने के लिए प्रकाश सिंह बादल और नरेंद्र मोदी ने मिलकर उन्हें मैदान में उतारा है। इसके लिए नवजोत सिंह सिद्धू का सियासी कत्ल भी कर दिया गया।

अमृतसर पहुंचने पर आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के बीच उनका स्वागत किया गया। श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष उन्होंने अरदास भी की।

श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचने के दौरान गलियारा में आपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में उन्हें काली झंडिया दिखाई गई। कैप्टन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अमृतसर से उनका गहरा आध्यात्मिक व भावनात्मक रिश्ता है।

अपने रोड शो को मिले शानदार समर्थन से कैप्टन काफी उत्साहित दिखे।

सुभानपुर में पत्रकारों से कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि विरोधियों को दबाने के लिए उनके खिलाफ झूठे पर्चे दर्ज कराने की राजनीति अकाली दल को ले डूबेगी।

पढ़ें : जेटली ने की मोदी की तारीफ, कैप्टन पर भड़के