मंत्रिमंडल विस्तार पर सरकार-कांग्रेस में तकरार
मोदी सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आक्रामक हुई कांग्रेस को सरकार में शीर्ष मंत्री अरुण जेटली ने तीखा जवाब दिया।
By Sachin kEdited By: Updated: Mon, 10 Nov 2014 09:28 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मोदी सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आक्रामक हुई कांग्रेस को सरकार में शीर्ष मंत्री अरुण जेटली ने तीखा जवाब दिया। सरकार व प्रधानमंत्री को घेरने के लिए कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए जाने के बाद जवाब देने आए जेटली ने कहा कि कांग्रेस यह देखे कि उसने कैसे शासन किया था, और उसकी तुलना राजग सरकार की क्षमताओं से करे।
इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि प्रधानमंत्री स्वच्छ राजनीति नही कर रहे हैं। पार्टी महासचिव अजय माकन ने तेदेपा नेता एसवाई चौधरी कि भाजपा के गिरिराज सिंह, रमाशंकर कथेरिया के मंत्री बनने को लेकर सरकार पर निशाना साधा। माकन ने कहा कि प्रधानमंत्री, रमाशंकर कथेरिया और गिरिराज सिंह जैसे नेताओं को मंत्री बनाकर आखिर देश को क्या संदेश देना चाहते हैं। माकन ने प्रधानमंत्री पर कथनी करनी में भेद करने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी मांगने की बात कही, जबकि एस वाई चौधरी, गिरिराज सिंह व रमांशकर कठेरिया के इस्तीफे की मांग की है। माकन के सवालों के जवाब में जेटली ने कहा कि गिरिराज सिंह पर किसी तरह का आरोप साबित नहीं हुआ। कांग्रेस बेबुनियाद बातें कर रही है, जबकि कठेरिया को लेकर जेटली उत्तर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर तंज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में तो भाजपा के हर कार्यकर्ता पर कोई न कोई मामला चल रहा है, लेकिन ये आरोप राजनीतिक दुर्भावना के तहत लगाए गए हैं।
कांग्रेस ने तेदेपा नेता व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के करीबी व राज्यसभा सांसद एसवाई चौधरी को मंत्री बनाए जाने को लेकर भी सवाल उठाए। पाटी ने चौधरी की कंपनियों की आर्थिक अनियमितताओं की लंबी फेहरिस्त जारी की है। कांग्रेस ने चौघरी पर 317.6 करोड़ की बैंक अदायगी न करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कथित दागी मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने को लेकर सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नजरंदाज करने का आरोप भी लगाया है। माकन ने कहा कि कथेरिया पर 23 मामले दर्ज होने के बावजूद उनको मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री का जिम्मा मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
गिरिराज सिंह पर माकन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्योग का मंत्री तो बना दिया, लेकिन उनके खिलाफ जांच कहां तक पहुंची इसके बारे में भी बताते तो बेहतर होता। माकन ने सदानंद गौड़ा को रेलवे से हटाकर कानून मंत्रालय में भेजे जाने पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या उनकी संपत्ति के बेतहाशा बढ़ने के कारण ऐसा किया गया है। मोदी उन्हें भ्रष्ट्राचार के कारण हटाया है? मंत्रिमंडल विस्तार पर सरकार-कांग्रेस में तकरार 'कैबिनेट में किसे लेना है, यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। लगता है कांग्रेस के पास कोई राजनीतिक मुद्दा ही नहीं बचा।' -अरुण जेटली, केंद्रीय वित्त मंत्री 'छह महीने में ही रेलवे, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों के मंत्रियों को प्रदर्शन के आधार पर हटाया जाना साबित करता है कि सरकार ने विफलता स्वीकार की है।' -अजय माकन, कांग्रेस महासचिव पढ़ेंः जेटली ने संभाला सूचना प्रसारणजेटली ने दिए संकेत, ज्यादा आक्रामक नहीं होगी कर नीति