जम्मू हमला: सोशल मीडिया पर निकाला लोगों ने गुस्सा
जम्मू में हुए फिदायीन हमले के बाद लोगों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस बात के लिए कोसना शुरू कर दिया कि वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से क्यों मिलना चाहते हैं। आम लोगों ने इस हमले के बाद मनमोहन सिंह के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी फेसबुक और ट्विटर पर जमकर कोसा
By Edited By: Updated: Thu, 26 Sep 2013 11:44 AM (IST)
नई दिल्ली। जम्मू में हुए फिदायीन हमले के बाद लोगों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस बात के लिए कोसना शुरू कर दिया कि वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से क्यों मिलना चाहते हैं। आम लोगों ने इस हमले के बाद मनमोहन सिंह के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी फेसबुक और ट्विटर पर जमकर कोसा।
जम्मू में डबल अटैक सरिता भाटिया ने फेसबुक पर लिखा कि जम्मू में हमारे सिपाही मारे जा रहे हैं और मनमोहन सिंह नवाज शरीफ के साथ बैठकर बिरयानी खाने की तैयारी कर रहे हैं। रेखा शर्मा ने ट्विटर पर उमर अब्दुल्ला को कोसते हुए लिखा, 'जम्मू कश्मीर में हमारी सेना के अफसर और जवान रोजाना मारे जा रहे हैं और वहां के सीएम कह रहे हैं कि हमारा अपना झंडा है।' एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, 'उमर अब्दुल्ला कह रहे हैं कि जम्मू कश्मीर कभी भारत का हिस्सा नहीं हो सकता तो क्या वे खुद को जम्मू कश्मीर का पीएम समझ रहे हैं।' राज कंसारा ने फेसबुक पर मनमोहन और शरीफ की प्रस्तावित मुलाकात पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंवादी जम्मू में हमला कर रहे हैं और पीएम नवाज शरीफ से मिलकर उन्हें और हमलों के लिए प्रोत्साहित करेंगे। कुछ लोगों ने फेसबुक पर यह भी लिखा, 'मनमोहन सरकार हटाओ, हिंदुस्तान बचाओ।'
फेसबुक और ट्विटर पर लोग जम्मू आतंकी हमले के बाद लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर