भाजपा ने नहीं साधा संपर्क, डटे रहेंगे जसवंत
भाजपा के बागी नेता जसवंत सिंह ने नामांकन वापस लेने संबंधी तमाम अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि वह बाड़मेर संसदीय सीट पर डटे रहेंगे। इस मुद्दे पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे संपर्क नहीं किया है। लिहाजा कदम पीछे खींचने का कोई मतलब नहीं है। बाड़मेर (राजस्थान) में 17 अप्रैल को चुनाव हा
By Edited By: Updated: Sun, 30 Mar 2014 07:37 AM (IST)
जैसलमेर। भाजपा के बागी नेता जसवंत सिंह ने नामांकन वापस लेने संबंधी तमाम अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि वह बाड़मेर संसदीय सीट पर डटे रहेंगे। इस मुद्दे पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे संपर्क नहीं किया है। लिहाजा कदम पीछे खींचने का कोई मतलब नहीं है।
बाड़मेर (राजस्थान) में 17 अप्रैल को चुनाव होगा और शनिवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था। अटकलें लगाई जा रहीं थी कि भाजपा नेतृत्व उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए मनाने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने अपने गृह राज्य से अंतिम बार चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगा था। लेकिन पार्टी द्वारा इन्कार करने के बाद उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी पर्चा दाखिल किया है। भाजपा ने बाड़मेर से सोनाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।