जयललिता ने कर्नाटक हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका
आय से अधिक संपत्ति के मामले में 4 साल की सजा पा चुकी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने आज कर्नाटक उच्च न्यायालय में जमानत और सजा पर स्टे पाने के लिए याचिका दायर की है। कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है और इस पर सुनवाई 30 सितंबर को होगी। गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार को बेंगलूर की विशेष अद
By Edited By: Updated: Mon, 29 Sep 2014 12:51 PM (IST)
चेन्नई। आय से अधिक संपत्ति के मामले में 4 साल की सजा पा चुकी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय में जमानत और सजा पर स्टे पाने के लिए याचिका दायर की है। कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है और इस पर सुनवाई 30 सितंबर को होगी। उनके साथ मामले में दोषी ठहराए गए शशिकला उनके संबंधी वीएन सुधाकरण और इलावर्सी ने भी जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार को बेंगलूर की विशेष अदालत ने जयललिता को चार वर्ष की सजा के साथ सौ करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था। अठारह वर्ष पुराने इस मामले में आए फैसले के बाद याचिकाकर्ता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा था कि उन्हें यकीन था कि इस मामले में उनकी जीत होगी। जयललिता को सजा होने के बाद पार्टी ने पेन्नीसेल्वम को अपना नया नेता चुन लिया है वे आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पढ़ें: सिने तारिका से राजनेता तक के सफर में जया ने देखे हैं काफी उतार चढ़ाव पढ़ें: जयललिता के लिए मनहूस रहा है सितंबर