Move to Jagran APP

श्रीलंकाई तीर्थयात्रियों पर हमले के लिए जया जिम्मेदार

चेन्नई। श्रीलंकाई तीर्थयात्रियों पर हुए हमले के लिए द्रमुक प्रमुख करुणानिधि ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि फुटबॉल टीम को वापस भेजने के राज्य सरकार के आदेश के कारण यह घटना हुई है। उल्लेखनीय है कि जयललिता ने रविवार को रॉयल कॉलेज की टीम को वापस भे

By Edited By: Updated: Wed, 05 Sep 2012 06:23 PM (IST)
Hero Image

चेन्नई। श्रीलंकाई तीर्थयात्रियों पर हुए हमले के लिए द्रमुक प्रमुख करुणानिधि ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि फुटबॉल टीम को वापस भेजने के राज्य सरकार के आदेश के कारण यह घटना हुई है।

उल्लेखनीय है कि जयललिता ने रविवार को रॉयल कॉलेज की टीम को वापस भेजने का आदेश दिया था। इस टीम ने शुक्रवार को चेन्नई में सीमा शुल्क विभाग के साथ दोस्ताना मैच खेला था। मुख्यमंत्री ने राज्य के एक स्कूल के साथ टूर्नामेंट खेलने आए आठ श्रीलंकाई छात्रों को भी वापस भेजने का आदेश दिया था।

करुणानिधि ने कहा कि खेल और सांस्कृतिक संबंधों को राजनीति से अलग रखना चाहिए। उन्होंने साफ किया कि श्रीलंका के साथ उनका विरोध सैन्य संबंध बनाने को लेकर है। उन्होंने कहा, 'तमिलों द्वारा तीर्थयात्रियों पर हमला स्वीकार्य नहीं किया जाएगा, लेकिन हम श्रीलंका द्वारा मानवाधिकार हनन का लगातार विरोध करेंगे।' उन्होंने श्रीलंका में तमिलों के लिए अलग राज्य (तमिल ईलम) की मांग के समर्थन में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने कहा कि अचानक से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को वापस भेजने और तीर्थयात्रियों पर हमले से दोनों देशों के संबंध प्रभावित होंगे। करुणानिधि ने कहा, 'वर्तमान में श्रीलंका में लाखों तमिल जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए हमें ऐसे हालात नहीं बनाने चाहिए जिससे उनकी मुश्किलें बढ़े।' उनका यह बयान सोमवार और मंगलवार को तमिल संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा 178 श्रीलंकाई श्रद्धालुओं के जत्थे पर हमले और विरोध प्रदर्शन के बाद आया है। मंगलवार को श्रद्धालुओं को त्रिचरापल्ली हवाई अड्डे लेकर जा रही सात में से तीन बसों पर पत्थरों और डंडों से हमला किया गया था। करुणानिधि ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का एक दल गृहयुद्ध से प्रभावित तमिलों की स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीलंका जाने वाला है ऐसे में अनावश्यक समस्याएं खड़ा करने से श्रीलंकाई तमिलों को नुकसान पहुंचेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर