राम मंदिर के मुद्दे पर बोले इकबाल, भड़क उठे भाजपा विधायक
विश्वास मत पर चर्चा के दौरान जदयू विधायक शोएब इकबाल ने सरकार के समर्थन में बोलते हुए भाजपा पर तीखे कटाक्ष किए। खासकर राम मंदिर के मुद्दे पर वे जमकर बोले। इसी दौरान उनकी कुछ टिप्पणियों पर भाजपा विधायक भड़क गए। मोती नगर से विधायक सुभाष सचदेवा, राजेंद्र नगर के आरपी सिंह सहित कई भाजपा नेता बोलन
By Edited By: Updated: Fri, 03 Jan 2014 11:26 AM (IST)
नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। विश्वास मत पर चर्चा के दौरान जदयू विधायक शोएब इकबाल ने सरकार के समर्थन में बोलते हुए भाजपा पर तीखे कटाक्ष किए। खासकर राम मंदिर के मुद्दे पर वे जमकर बोले। इसी दौरान उनकी कुछ टिप्पणियों पर भाजपा विधायक भड़क गए।
मोती नगर से विधायक सुभाष सचदेवा, राजेंद्र नगर के आरपी सिंह सहित कई भाजपा नेता बोलने लगे। हंगामे और शोरशराबे में यह तो सुनाई नहीं दे रहा था कि वे क्या आपत्ति दर्ज करा रहे हैं लेकिन शोएब ने सचदेवा को देख लेने की धमकी दी और अपना कोट उतारकर कुर्सी पर फेंक दिया और दो-दो हाथ करने की मुद्रा में आ गए। लेकिन कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ विधायकों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रोटेम स्पीकर मतीन अहमद ने आपत्तिजनक टिप्पणियों को रिकॉर्ड से बाहर निकलवा दिया। पढ़ें : आप ने जीता विश्वास मत, अब होगी असली परीक्षा मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर