आपरेशन ब्लू स्टार पर जेटली-अमरिंदर भिड़े
अमृतसर से भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह पर फिर हमला बोला। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि कैप्टन अमरिंदर उस पार्टी के प्रत्याशी हैं, जिसने आपरेशन ब्लू स्टार की योजना बनाकर लागू किया। कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) उस परिवार से संबंधित हैं, जो आपरेशन ब्लू स्टार के लि
अमृतसर [जासं]। अमृतसर से भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह पर फिर हमला बोला। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि कैप्टन अमरिंदर उस पार्टी के प्रत्याशी हैं, जिसने आपरेशन ब्लू स्टार की योजना बनाकर लागू किया। कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) उस परिवार से संबंधित हैं, जो आपरेशन ब्लू स्टार के लिए जिम्मेदार है। यदि कैप्टन को इस कार्रवाई के प्रति इतना ही गुस्सा था तो उन्होंने पार्टी टिकट लेने से इन्कार क्यों नहीं किया, जबकि उन्होंने सोनिया का आदेश मानते हुए यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया? किसने उन पर कांग्रेस में लौटने के लिए दबाव डाला?
अरुण जेटली ने कहा कि वह हमेशा आतंकवाद के विरोधी रहे हैं। आतंकवाद के विरुद्ध उनके विचार वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। कैप्टन यदि उन्हें पढ़ें तो उन्हें आतंकवाद पर प्रश्न करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। जेटली ने लिखा है कि उनका स्पष्ट विश्वास है कि आपरेशन ब्लू स्टार की योजना मूल रूप से ही गलत थी।