Move to Jagran APP

झारखंड में 10 नक्सलियों पर इनाम की घोषणा

झारखंड सरकार ने राज्य मे सक्रिय 10 नक्सलियो पर तीन लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक के नकद इनाम घोषणा की है। मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

By Edited By: Updated: Tue, 29 May 2012 02:36 PM (IST)

रांची। झारखंड सरकार ने राज्य में सक्रिय 10 नक्सलियों पर तीन लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक के नकद इनाम घोषणा की है। मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर कहा कि मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने 10 नक्सलियों पर इनाम राशि को मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि गृह विभाग ने राशि मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा था। यह सभी 10 नक्सली हत्या, फिरौती और अन्य आरोपों सहित आतंकी गतिविधियों के लिए वांछित हैं।

सभी 10 नक्सली प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी से संबंधित हैं। राज्य सरकार की विशेष शाखा राज्य खुफिया ने राज्य के गृह विभाग को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें 10 नक्सलियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने लायक सूचना देने के लिए नकद इनाम का प्रावधान था। गृह विभाग ने प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री से अंतिम मंजूरी मांगी थी।

इन 10 नक्सलियों में जोनल कमांडर सुशील भूइया और इंदल यादव शामिल हैं। राज्य सरकार ने इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम रखा है। तीन अन्य नक्सलियों में सब जोनल कमांडर सत्येंद्र पासवान, प्रमोद पासवान और विनोद यादव हैं। राज्य सरकार ने इन तीनों पर तीन-तीन लाख रुपये के इनाम रखे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर