Move to Jagran APP

जम्मू कश्मीर में मोदी ने मांगा स्पष्ट बहुमत की सरकार के लिए वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रियासत में पहले चरण में हुए रिकार्ड तोड़ मतदान के लिए लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पूरी दुनिया को पता चल गया है कि जम्मू कश्मीर के लोगों के दिलों में क्या है। जो लोग बुलेट के जोर से बैलेट को दबाया

By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Fri, 28 Nov 2014 07:28 PM (IST)
Hero Image

उधमपुर [जागरण ब्यूरो]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रियासत में पहले चरण में हुए रिकार्ड तोड़ मतदान के लिए लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पूरी दुनिया को पता चल गया है कि जम्मू कश्मीर के लोगों के दिलों में क्या है। जो लोग बुलेट के जोर से बैलेट को दबाया करते थे, लोगों ने बटन दबाकर उनका परिचय बैलेट से करवा दिया है।

शुक्रवार को यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अरनिया सेक्टर में आतंकी हमले का नाम लिए बगैर कहा कि जिस तरह से पहले दौर में मतदान हुआ है, उससे आतंकी बौखलाए हैं। उन्हें पता चल गया है कि जम्मू-कश्मीर की जनता डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि चारों तरफ भारत की जो जय-जयकार हो रही है, उसका कारण मोदी नहीं है। यह सवा सौ करोड़ देशवासियों के कारण हो रही है। जब कोई मुझसे हाथ मिलता है तो उसे मोदी नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ भारतवासी नजर आते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर की भी पूरे देश में जय-जयकार करानी है तो यहां भी पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार बनानी होगी। यहां की सारी बिमारियों को अगर दूर करना है तो भाजपा को बहुमत देना होगा। तीस मिनट के अपने भाषण में उन्होंने सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को नाम लिए बगैर निशाना बनाया और कहा कि यहां तो राजनीतिक दलों की आदत ही लूट हो गई है। यह एक कारोबार बन गया था। हम इस बात को यकीनी बनाएंगे कि जनता का पैसा जनता की जेब में जाए। दिल्ली से आया पैसा कुछ ही परिवारों के हाथ में गया है। जनता के लूटे हुए पैसे की एक-एक पाई को वापस लाना है।

उन्होंने हाल ही में की गई अपनी कश्मीर यात्रा के भी कसीदे काढ़े। उन्होंने कहा कि मैं जब भी यहां आया विकास की योजना के साथ आया, या फिर मुसिबत के समय आपके साथ खड़ा होने आया। जब यहां बाढ़ आई तो मैंने पूरी सरकारी मशीनरी को आपकी सेवा में लगाया है। पिछले 30 सालों में जो नहीं हो पाया मैं उसे पांच साल में कर दिखाऊंगा।

ये वादे किए मोदी ने

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को जितना तनाव झेलना पड़ता है, उतना कहीं और नहीं। वह अपने लिए एक पल भी नहीं जी पाते। उनको भी चैन से सोने को मिले, उनकी भी चिंता करे, जम्मू कश्मीर में एक ऐसी सरकार बनेगी।

मैं कुछ दिन पहले गंगा की गोद में था, आज उसकी बड़ी बहन देविका (नदी) के चरणों में हूं। हम देविका के संरक्षण और विकास के लिए भी काम करेंगें।

श्री माता वैष्णों देवी के परंपरागत पुजारी परिवारों, जिन्हें बारीदार कहा जाता है, की समस्याओं को हल करने वाली सरकार चाहिए। इसके लिए स्थायी व्यवस्था की जाएगी।

पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने मोदी की विदेश नीति को सराहा

अरनिया : सेना ने बंकर में छिपे चौथे आतंकी को भी मार गिराया