सीमापार से फायरिंग के समय पर उमर ने उठाये सवाल
जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल [एलओसी] से लगे इलाके पुंछ और राजोरी सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया है। उमर अब्दुल्ला ने हमले के लिए किए गए वक्त के चयन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या यह महज संयोग है कि रक्षा मंत्री शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं और उससे पहले यह गोलीबारी की गई है।
By Edited By: Updated: Fri, 13 Jun 2014 03:14 PM (IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल [एलओसी] से लगे इलाके पुंछ और राजोरी सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया है। उमर अब्दुल्ला ने हमले के लिए किए गए वक्त के चयन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या यह महज संयोग है कि रक्षा मंत्री शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं और उससे पहले यह गोलीबारी की गई है।
उमर अब्दुल्ला ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के माध्यम से पाकिस्तान की ओर से इस गोलाबारी के लिए किए गए वक्त के चयन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री अरुण जेटली सरकार गठन के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शनिवार को आने वाले थे। इससे पहले एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई इस गोलाबारी को क्या महज संयोग माना जाएं। उन्होंने कहा, पूंछ एवं राजोरी क्षेत्र रिहायशी इलाका है। पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी की वजह से लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह साढ़े सात बजे के करीब सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के मकसद से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। पढ़ें : पाक सेना ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, हालात का जायजा लेने आएंगे रक्षामंत्री