भारत की टॉप-10 यूनिवर्सिटी में जेएनयू और हैदराबाद यूनिवर्सिटी शामिल
रैंकिंग के मुताबिक जेएनयू और हैदराबाद सैंट्रल यूनिवर्सिटी देश की टॉप-10 यूनिवर्सिटी में शामिल किया गया है।
By Atul GuptaEdited By: Updated: Mon, 04 Apr 2016 12:50 PM (IST)
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को देश के उच्च शिक्षण संस्थानों राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के आधार पर रैंकिग दी है। इस रैंकिंग के मुताबिक जेएनयू और हैदराबाद सैंट्रल यूनिवर्सिटी देश की टॉप-10 यूनिवर्सिटी में शामिल किया गया है।
इस सर्वे में उच्च शिक्षण संस्थानों को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी और चौथी सिर्फ यूनिवर्सिटी की श्रेणियों में विभाजित किया गया था। जिसमें जेएनयू और हैदराबाद सैंट्रल यूनिवर्सिटी ने टॉप-10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में जगह बनाई है। बताया जा रहा है कि इस सर्वे में देशभर क 3500 सरकारी और गैरसरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया था जिसके आंकलन के बाद ये सूची जारी की गई है।इंजीनियरिंग
पहले नंबर पर आईआईटी मद्रास को जगह मिली है वहीं दूसरे नंबर पर आईआईटी बॉम्बे और तीसरे नंबर पर आईआईटी खड़गपुर को जगह दी गई है।मैनेजमेंट
पहले नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट दूसरे नंबर पर आईआईएम अहमदाबाद और तीसरे नंबर पर आईआईएम कलकत्तायूनिवर्सिटी पहले स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, दूसरे पर इंस्टीट्यूट ऑफ कैमिकल टैकनालॉजी और तीसरे पर जवाहरलाल यूनिवर्सिटीफार्मेसी पहले स्थान पर मनिपाल कॉलेज ऑफ फार्मासूटिकल साइंस मनिपाल, दूसरे नंबर पर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मासूटिकल साइंस, चंडीगढ़ और तीसरे नंबर पर जामिया हमदर्द, नई दिल्ली को शामिल किया गया है।पढ़ें- दोषी छात्रों पर कार्रवाई के लिए JNU प्रशासन ले रहा है कानूनी राय